वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जनपद प्रयागराज में 75 लाख से अधिक पौधों का किया गया रोपण

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क पहुंचकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया, शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में किया पौधरोपण

उप-मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां गंगा के नाम, एक पेड़ मां यमुना के नाम, एक पेड़ मां सरस्वती के नाम, एक पेड़ धरती मां के नाम और एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने और उसका संरक्षण का प्रण लेने को कहा।

लखनऊ। वृहद वृक्षारोपण के तहत मुख्य कार्यक्रम शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्वप्रथम शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। तत्पश्चात उप-मुख्यमंत्री ने हरिशंकरी के पौधे का रोपण किया।

इस अवसर पर सभापति, विधान परिषद उत्तर प्रदेश कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने भी शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क पहुंचकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात उन्होंने पौधरोपण भी किया। वृहद वृक्षारोपण के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री ने वहां पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम यह प्रण लें कि हम एक पेड़ मां गंगा के नाम, एक पेड़ मां यमुना के नाम, एक पेड़ मां सरस्वती के नाम, एक पेड़ धरती मां के नाम और एक पेड़ अपनी मां के नाम लगायेंगे और उसका संरक्षण भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज हम सबके सामने वन और जल को बचाने की चुनौती है अगर हमें आने वाली पीढ़ियों को बचाना है तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखना होगा जिसके लिए हमें बड़े पैमाने पर पौधरोपण करना होगा। कहा कि पौधों का रोपण महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उनकी देखभाल करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ये पेड़ हमारे जीवन के लिए संजीवनी के समान है और हमारे प्राणदाता है।

हम सबकों मिलकर समाज व परिवेश को सुंदर बनाना है इसलिए हम आज यह संकल्प लें कि पौधरोपण के साथ ही उसका संरक्षण भी अवश्य करेंगे। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इतने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर वन क्षेत्र को बढ़ाने का प्रयास कर रही है जिसमें आप सभी लोगो के जनसहभागिता की विशेष आवश्यकता होगी। उन्होंने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनआंदोलन के रूप में लेने के लिए लोगो से अपील की।

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जनपद प्रयागराज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को पूरे जनपद में कुल 75,16,369 पौधों का रोपण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि जुलाई एवं अगस्त माह में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलता रहेगा जिसमें शेष बचे हुए पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, निर्मला पासवान, राजेन्द्र मिश्रा, कविता पटेल व अन्य जनप्रतिनिधिगणों के साथ प्रमुख सचिव एम0 देवराज, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार, मुख्य वन संरक्षक शेष नारायण मिश्रा, अपर प्रधान मुख्य संरक्षक सुजॉय बनर्जी, पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक के0पी0 दुबे, प्रभागीय वनाधिकारी श्री अरविंद कुमार यादव के द्वारा भी इसी स्थान पर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारीगणों के अलावा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply