शो पीस बना रैन बसेरा पर लगा वाटर कूलर

कई महीनो से खराब पड़ा वाटर कूलर

कैसरगंज,बहराइच। तहसील मुख्यालय कैसरगंज बस स्टॉप पर स्थित रैन बसेरे पर लगे वाटर कूलर का बुरा हाल है। इस भयानक गर्मी और तपिश से झेल रहे आम जनता का प्यास से बुरा हाल है। वहां पर कैसरगंज नगर पंचायत से लगे वाटर कूलर का कोई हाल पूछने वाला भी नहीं है। बस स्टॉप कैसरगंज पर लगे वाटर कूलर का लोगों को प्यास बुझाने के लिए एक बहुत बड़ा सहारा था।

किंतु एक महीने से लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रही है। कैसरगंज बस स्टॉप पर हजारों यात्रियों का पर डे यहां से आवागमन होता है। कैसरगंज से सटे गांव के लोग यही बस स्टॉप से लखनऊ बहराइच कानपुर दिल्ली के लिए अपना प्रस्थान एवं आगमन तय करते हैं। काफी बड़ी तहसील होने की वजह से यहां पर लोगों का काफी भीड़ भी रहती है। लेकिन इस भयानक और तपिश भरी गर्मी में वाटर कूलर पानी की व्यवस्था सही न होने के कारण लोगों का बुरा हाल है।

Leave a Reply