सुंदरता किसे नहीं पसंद और इसी सुंदरता को बढ़ाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के नुस्खे आजमाती है। अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए घरेलू नुस्खे से लेकर मार्केट में आने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। यदि आप भी अपनी त्वचा को लेकर संजीदा है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स जिनके माध्यम से आप अपने चेहरे की रंगत को बढ़ा सकते हैं। साथ ही खूबसूरती को निखार सकते हैं। तो चलिए जानते हैं चेहरे की रंगत को बढ़ाने के नुस्खे?
चेहरे पर ग्लो के लिए क्या लगाए?
दरअसल, होता क्या है की धूल मिट्टी के संपर्क में आने से हमारे त्वचा को नुकसान होने लगता है। धूल मिट्टी के कण स्किन सेल्स में जमा हो जाते हैं जिसके चलते स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं और आपके चेहरे का ग्लो भी धीरे-धीरे कम होने लगता है। ऐसे में आपकी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए चावल का आटा काफी फायदेमंद हो सकता है। जी हां.. चावल के आटे में बारीक़ कण मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा को बहुत ही गहराई से साफ करने में मदद करता है। चावल का आटा कुछ ऐसा होता है जिससे त्वचा गहराई से साफ होती है और चमक उठती है। आप चावल के आटे के साथ इन चीजों को मिलकर अपने चेहरे पर लेप लगा सकते हैं जिससे आपको एक अद्भुत निखार देखने को मिलेगा।

शहद
चावल के आटे के साथ आप थोड़ा सा शहद मिला ले। बता दे चावल और शहद एक बेहतरीन कॉन्बिनेशन है जो आपकी स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। दरअसल शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपको किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। यदि आप किसी तरह का स्क्रब करना चाहते हैं तो चावल का आटा और शहद यह एक अच्छा स्रोत होगा।
दही
दही भी हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। यदि आप चावल के आटे में थोड़ा सा दही मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाते हैं तो यह आपको बहुत ही सॉफ्ट और ग्लोइंग इसका स्क्रीन प्रदान करता है। दरअसल दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को गहराई से साफ करता है। ऐसे में चावल और दही लगाने से स्किन बहुत अच्छे से क्लीन हो जाती है और ग्लो करने लगती है।

दूध
चावल के आटे में आप थोड़ा सा दूध भी मिला सकते हैं। दरअसल दूध त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करता है साथ ही स्किन को हाइड्रेट और स्मूथ करने में भी मदद करता है। यदि आप चावल का आटा और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपका चेहरा एकदम निखर जाएगा और धूल मिट्टी पूरी तरह से बाहर आ जाएगी। आप इसमें एक चुटकी हल्दी भी मिला ले जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होगी।
टमाटर और खीरा
इसके साथ ही आप चावल के आटे में थोड़ा सा टमाटर का रस या खीरे का रस भी लगा सकते हैं। दरअसल टमाटर के रस में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को ग्लो करने में मदद करते हैं। इससे टेनिंग, पिगमेंटेशन और सनबर्न की समस्या भी ठीक हो जाती है जबकि खीरे के रस से स्किन को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें: Health tips : Healthy Body के लिए एक दिन में कितने मिनट वॉक है ज़रूरी?

