29.6 C
New Delhi
Sunday, October 5, 2025

कौन हैं नूंह से गिरफ्तार तारीफ़? पाकिस्तान को दी एयरफोर्स की जानकारी, पुलिस रिमांड पर उगेला सच!

मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी जासूस के रूप में गिरफ्तार हुई। पूछताछ में उसने कई सच उगले। अब पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोगों की लिस्ट धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। हिसार से ज्योति मल्होत्रा के बाद नूंह से अरमान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। अब नूंह से ही एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान हनीफ के बेटे तारीफ के रूप में हुई है। इस शख्स की सच्चाई सुनने के बाद हर कोई हैरान है। इसने किस तरह से पाकिस्तान का साथ दिया और भारत की कई गुप्त जानकारियां पाकिस्तान को देने का काम किया। तो चलिए जानते हैं इस शख्स के बारे में…

3 बार किया पाकिस्तान का दौरा
दरअसल, हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कांगरका से इस शख्स को गिरफ्तार किया है। अरमान की गिरफ्तारी के बाद ही नूंह से 2 दिन में यह दूसरी गिरफ्तारी है। एक ही गांव से दो शख्स मिलना अपने आप में एक बड़ा खुलासा है। कहा जा रहा है कि तारीफ अब तक 3 बार पाकिस्तान जा चुका है।

उसके मुताबिक पाकिस्तान में उसके कुछ रिश्तेदार रहते हैं। हालांकि जब न्यूज़ एजेंसी ने उसके पिता से बातचीत की तो पता चला की वे डेढ़ साल पहले पाकिस्तान गए थे और अपने बेटे के जासूसी वाले कम से उन्होंने इनकार कर दिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तारीफ अपनी सच्चाई खुद ब खुद खोल रहा है। उसने बताया कि साल 2018 में वीजा के लिए पाकिस्तानी एम्बेसी गया था। यहां पर उसकी मुलाकात आसिफ बलोच से हुई थी जिसने उसका इंटरव्यू लिया और पासपोर्ट देकर उसका नंबर ले लिया।

pakistani spy tarif

तारीफ़ ने ऐसे उगला सच
तारीफ ने अपनी जुबान में खुद कहा कि, “तीन-चार दिन बाद उसका फोन आया और उसने कहा कि अगर वीजा चाहिए तो दो सिम देनी पड़ेगी। मैं भी सिम लेकर पहुंच गया और उसके बदले उसने मेरा वीजा लगा दिया। इसके बाद मैं पाकिस्तान चला गया। वापस आया तो उस अधिकारी का एक बार फिर से फोन आया। कहा- वीजा के लिए मेरे पास लोग भेज दिया करो जो भी पैसा आएगा उसमें हम आधा-आधा कर लेंगे। मैं 8-10 लोगों को भेज देता था और पैसा आधा कर लेता था। इसके बाद 2021 में मैं दोबारा वीजा के लिए एम्बेसी गया। मैंने जिन लोगों का वीजा लगाया था उनके बदले मुझे दोबारा वीजा दे दिया।”

तारीफ ने आगे बताया कि, “साल 2024 में मेरे पास दोबारा फोन आया कि कुछ काम है एंबेसी आना पड़ेगा और अपना वीजा भी ले जाना। वह ऑफिसर बलोच ने कहा कि मेरी कभी भी बदली हो सकती है। यह ऑफिसर जफर है तो तू इसके संपर्क में रहना। जफर ने मेरा नंबर ले लिया बाद में जफर ने मुझे फोन किया कर सिम मांगी। मैंने उसे दो सिम पहुंचा दी। इसके बाद उसने इस सिम से मुझे फोन किया और कहा कि वीजा के लिए लोग भेज दिया करो। इसके बाद जब मैं पाकिस्तान से वापस आया तो उसने फिर फोन किया और कहा कि अब ऐसे वीजा नहीं मिलेगा। हमारे को लिए कुछ काम करना पड़ेगा, उसके बदले हम तुझको लाखों रुपए दे देंगे। सिरसा में एयरफोर्स की फोटो और वीडियो देनी होगी।”

pakistani spy tarif

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि आसिफ व्हाट्सएप के लिए पाकिस्तान एंबेसी के दोनों अधिकारियों को गुप्त जानकारी भेज रहा था। इसके बदले में उसे पैसे भी मिल रहे थे। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने अपने फोन की चैट डिलीट करने की कोशिश की, हालांकि वह इस दौरान नाकाम रहा।

तारीफ पुलिस रिमांड पर
वही बात की जाए तारीफ की गिरफ्तारी के बारे में तो कहा जा रहा है कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि यह लड़का भारत की सूचना पाकिस्तान को देता है जिसके बदले भारी भरकम रकम भी मिलती है। इसी शक के आधार पर पुलिस ने तारीफ को पकड़ा और सच्चाई खुलकर सामने आई। रिपोर्ट की माने तो तारीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें: प्रेम संबंध-अय्याशी के चक्कर में देश का सौदा, यूट्यूबर निकली पाकिस्तानी जासूस, दी संवेदनशील जानकारियां!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles