इंदौर की सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी का केस इस समय सबसे बड़ा चर्चा का विषय है। एक वक्त था जब लोग अपनी बेटी को ब्याहते वक्त डरते थे कि उन्हें ससुराल कैसा मिलेगा लेकिन आज एक ऐसा वक्त आ गया है कि बेटे वाले डर रहे हैं कि आखिर उन्हें कैसी बहू या बीवी मिलेगी? सोनम से पहले भी ऐसी कई महिलाएं रही है जिन्होंने अपने पति को मौत के घाट उतारा है। अभी ताजा मामला सोनम और राजा रघुवंशी का है जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। हालांकि सोनम रघुवंशी गिरफ्तार हो चुकी है और उससे लगातार पूछता जारी है। इसी बीच हम बात करेंगे उन चार आरोपियों के बारे में जिन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम का साथ दिया और वह मेघालय तक उनके पीछे-पीछे गए।
धीरे धीरे खुली घटना की परतें
गौरतलब है कि, धीरे धीरे यह मामला खुलता जा रहा है। सोनम के गिरफ्तार होने के बाद इसकी कई परतें खुलकर सामने आई। पुलिस के अनुसार सोनम का उन चारों में से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रिपोर्ट की माने तो सोनम ने पहले से ही सुनियोजित प्लान किया था। इसके चलते ही उसके पीछे-पीछे यह चार लोग भी मेघालय चले गए। वहीं मेघालय के गाइड ने पहले ही यह खुलासा कर दिया था कि सोनम और राजा के साथ चार युवक भी थे। फिलहाल सोनम को मेघालय पुलिस ने रिमांड पर लिया है। इन 4 युवाओं का नाम राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश और आनंद बताया जा रहा है।
राज कुशवाह
सबसे पहले हम बात करते हैं राज कुशवाहा के बारे में तो वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है लेकिन कुछ साल पहले इंदौर आकर रहने लगा। रिपोर्ट की माने तो वह पहले गोविंद नगर में किराए से रहता था और इसी बीच वह सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करने लगा। इस दौरान उसने बाणगंगा के पास ही किराए का मकान ले लिया। पहले राजा कुशवाह के साथ उसकी मां भी रहती थी लेकिन वह कुछ समय के बाद उत्तर प्रदेश चली गई। इसी बीच सोनम अपने पिता की फैक्ट्री में HR थी जहां पर राज कुशवाहा भी काम करता था। कहा जाता है कि इसी बीच दोनों का अफेयर शुरू हुआ। हालांकि दोनों के अफेयर को अभी तक साल भर भी नहीं हुआ था कि इसी बीच सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हो गई। इसके बाद ही सोनम ने यह खूनी खेल खेला।
कौन हैं विशाल चौहान?
दूसरे शख्स का नाम है विशाल चौहान जो राज कुशवाहा के मोहल्ले में ही रहता है और राज का बहुत अच्छा दोस्त बताया जा रहा है। रिपोर्ट की माने तो विशाल रैपीडो बाइक चलाता है और परिवार के साथ रहता है लेकिन वह राज कुशवाहा के साथ इस केस में कैसे शामिल हुआ इसकी छानबीन पुलिस कर रही है।
आकाश राजपूत
तीसरा नाम सामने आया है आकाश राजपूत का। बता दे आकाश राजपूत इंदौर के बाहरी इलाके से पकड़ में आया है जो बेरोजगार बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह भी पहले राज के मोहल्ले में ही रहता था यानी कि उसकी राज कुशवाहा से पहले से ही अच्छी खासी पहचान थी। इसी बीच वह राज कुशवाहा के साथ मेघालय पहुंचा और इस घटना को अंजाम दिया। यह बात भी सामने आई है कि राज के दोस्त विशाल और आकाश बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं और इसका फायदा सोनम ने भरपूर उठाया। उसने इन दोनों को पैसों का लालच दिखाकर इस प्लान का हिस्सेदार बनाया। रिपोर्ट की माने तो सोनम ने इन्हें राजा की हत्या के बदले करीब 10 लाख रुपए देने का वादा किया था।
आनंद
इसके अलावा बात आती है चौथे आरोपी आनंद के बारे में जो बाकियों की तरह ही सुपारी किलर था, हालांकि अभी तक आनंद को लेकर कोई खुलासा सामने नहीं आया है।
कैसे गाजीपुर पहुंची सोनम?
वही बात करें सोनम की तो वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से मिली है और यह सबसे हैरान कर देने वाला सवाल है? क्योंकि गूगल मैप्स के हिसाब से शिलांग से गाजीपुर की दूरी 1162 किलोमीटर है लेकिन सोनम अचानक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पहुंच गई है और वहां से उसे गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद ही पूरे मामले की छानबीन हुई तो पता चला कि खुद सोनम ही अपने पति की हत्यारन है।