31.5 C
New Delhi
Tuesday, July 8, 2025

वो फिल्म जिस पर नहीं था यकीन, बनी HIT, 21 साल पहले यशराज ने रिलीज पर रख दी थी कई शर्ते!

हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में हैं जिनका बजट बहुत ही कम रहा है लेकिन इन्होंने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया। इसके इतर ऐसी फिल्मे भी रही जिनका बजट तो बहुत ज्यादा था लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई। जी हां.. बजट कभी भी इस बात का सबूत नहीं दे सकता कि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप? फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आनी चाहिए। आज हम बात करेंगे एक ऐसी ही फिल्म के बारे में जिसका बजट बहुत ही कम था लेकिन इसने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। तो चलिए जानते हैं पर्दे के पीछे की कहानी…

यशराज को नहीं था भरोसा
दरअसल, हम बात कर रहे हैं यशराज बैनर की फिल्म ‘हम तुम’ के बारे में। फिल्म साल 2004 में आई थी और यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और रानी मुखर्जी नजर आए थे। दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म से डायरेक्टर कुणाल कोहली को भी बड़ा नाम कमाने का मौका मिला। यह फिल्म देखने में जितनी मजेदार है इसके पीछे की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है। दरअसल मशहूर फिल्म मेकर यश चोपड़ा को फिल्म ‘हम तुम’ पर भरोसा नहीं था। उन्हें लगता था कि यह फिल्म फ्लॉप साबित होगी। इस बात का खुलासा हाल ही में डायरेक्टर कुणाल कोहली ने किया।

hum tum

फिल्म के डायरेक्टर ने खोले कई राज
उन्होंने बताया कि यशराज चोपड़ा ने उन्हें बहुत ही छोटा बजट दिया था। कुणाल ने ‘रेडियो नशा’ के साथ बातचीत करते हुए अपने बयान में बताया कि, “बजट की कमी नहीं, बल्कि हमारे पास कुछ भी नहीं था। हमें 7.5 करोड़ रुपये का बजट दिया गया था। यश जी ने कहा था कि ये आपका बजट है, आपको इतने पैसों में अपनी फिल्म बनानी है। जैसे ही ये पैसे खत्म हो जाएंगे, मैं आपकी फिल्म जैसी है वैसे ही रिलीज कर दूंगा।”

कम पैसो में किया फिल्म का काम
उन्होंने आगे बताया कि, “7.5 करोड़ रुपये का बजट काफी छोटा था जिसमें मुझे देश के बाहर, दिल्ली और मुंबई में आउटडोर शूट करना था। साथ ही फिल्म में एनिमेशन भी था जिसका बजट पूरे 7.5 करोड़ में से 2.5 करोड़ रुपये था। बहुत लोगों ने कहा कि एनिमेशन की जरूरत नहीं, कहानी अच्छी है। लेकिन हमें फिर एक नया एनिमेशन स्टूडियो मिला जिसने हमें सिर्फ 50 लाख में एनिमेशन करके दिया। इसके बाद, मैंने एनिमेशन में काफी चिंदी गिरी की ताकि हमारा बजट ऊपर ना जाए।”

hum tum

आगे कुणाल ने कहा कि, “यश जी ने एडिटिंग रूम में फाइनल फिल्म देखी और बोले कि आदित्य और कुणाल मेरे कमरे में आओ। मैंने तब आदित्य चोपड़ा को देखा, तो उन्होंने मुझे कहा कि अब तुम सुनो। तुम्हारी फिल्म बन गई, जो होना था हो गया है। यश जी ने हमें कहा कि तुम लोग सही थे, मैं गलत था। ये एक बहुत ही कमाल की फिल्म बनी है। उनकी बातें सुनकर मेरे आंसू निकल गए। उन्हें लगा कि मैं उनकी बात नहीं समझ पाया, लेकिन फिर मैंने उन्हें बताया कि ये मेरे खुशी के आंसू हैं। फिर वो अपनी सीट से उठे और उन्होंने मुझे गले लगाया। उन्होंने कहा कि मैं खुशी-खुशी अपना नाम इस फिल्म के लिए दूंगा। क्योंकि पहले वो ये सोच रहे थे कि अगर ये फिल्म अच्छी नहीं बनी, तो वो इसके लिए अपना नाम नहीं देंगे।”

hum tum

21 साल पहले बदला था सैफ का करियर
21 साल पहले 28 मई 2004 को रिलीज हुई ‘हम तुम’ ने सैफ अली खान के करियर में भी चार चांद लगा दिए थे। बता दे यह उनके करियर की पहली फिल्म थी जिसमें उन्हें नेशनल अवार्ड भी हासिल हुआ था तो वहीं रानी मुखर्जी के भी किस्मत के दरवाजे खुल चुके थे। इसके बाद उन्हें कई बड़ी फिल्में हाथ लगी। वहीं यशराज चोपड़ा हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर रोमांटिक फिल्मों का निर्माण किया और सुनहरे पर्दे पर दर्शकों का दिल भी जीता।

ये भी पढ़ें: फैंस नहीं जानते होंगे Shahrukh Khan के ये Dark Secrets!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles