-2.4 C
New York
Friday, January 17, 2025
spot_img

यूपी के वित्तमंत्री एवं लखनऊ के प्रभारी सुरेश कुमार खन्ना ने साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर की बैठक।

सुरेश कुमार खन्ना ने 5 जुलाई को साफ सफाई के संबंध में नगर निगम के चार वार्डाे में किए गए निरीक्षण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा।

सीवर लाइन पड़ने के उपरांत तत्काल सड़क के मरम्मत का कार्य पूर्ण कराया जाए।

सफाई से जुड़े कार्मिक अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें।

Lucknow उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जल निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश कहा लखनऊ नगर निगम के गीतपल्ली वार्ड में हो रहे सीवर कार्यों को दिसंबर तक पूर्ण किया जाए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीवर लाइन पड़ने के उपरांत तत्काल सड़क को शुरू कर दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यों में तेजी के साथ-साथ गुणवत्ता का भी पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों की नियमित मानीटिंग भी की जाए, मॉनिटरिंग से परिणाम बेहतर होते हैं।

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिये की साफ सफाई एवं कूड़ा निस्तारण का कार्य नियमित रूप से कराया जाए। प्रभारी मंत्री गत 5 जुलाई को साफ सफाई के संबंध में नगर निगम के चार वार्डाे में किए गए निरीक्षण के संबंध में आज विधानसभा स्थित कक्ष संख्या 15 में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि सीवर लाइन का कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है

जिसे मंत्री ने दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। सीवर लाइन का कार्य 114 किलोमीटर में पूर्ण किया जा चुका है जबकि 11 किलोमीटर का कार्य अभी किया जाना है। गीतापल्ली क्षेत्र में सीवर की कुल लंबाई 650 मीटर है। उन्होंने पीएम आवास योजना शारदा नगर में बनने वाली एस टी पी का भी फीडबैक लिया। जिसमें उन्हें अवगत कराया गया कि एस टी पी के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने निर्देश दिया कि टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर शीघ्रता के साथ एस टी पी का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।

प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण के दौरान गीतपल्ली वार्ड में कुछ अवैध डेयरियों का संचालन पाया था। इस पर अधिकारियों ने बताया कि डेयरियों को विस्थापित करने एवं अवैध डेयरी संचालकों द्वारा मुख्य मार्ग पर छोड़े गए पशुओं को पकड़ने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की गई है। अवैध डेरी को हटाए जाने हेतु समस्त पशुपालकों के विरुद्ध नोटिस की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियान में लगभग 40 गाय एवं 07 भैंसो के पकड़ने की कार्यवाही की गई, जिसमें संबंधित पशुपालकों से लगभग 02 लाख 12 हजार रुपए हर्जाना के रूप में अभी तक वसूला गया है।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि गीता पल्ली सहित सभी वार्डों में सफाई कर्मियों द्वारा नियमित रूप से सफाई का कार्य कराया जा रहा है। नालियों की सफाई के साथ साथ कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप शहर की साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाया जाए। कहीं से भी इस प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। अधिकारी नियमित सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें। सभी सफाई से जुड़े कार्मिक अपने संबंधित क्षेत्र में भ्रमण करें और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, जल निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ इन विभागों से संबंधित अन्य कार्मिक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles