32.1 C
New Delhi
Friday, September 19, 2025

क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 119 जयंती पर निशुल्क स्वास्थ एवं नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन: भारत गौड़

चौहान अनिल दिल्ली: भाजपा शाहदरा ज़िला कार्यालय विज्ञान लोक दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से भाजपा शाहदरा ज़िला, आर्य समाज, लॉयंस क्लब द्वारा आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन व निःशुल्क नेत्र जॉच, रक्तचाप और मधुमेह जाँच एवं चश्मा वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक मदनलाल गाबा ने प्रसिद्ध क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती के पावन अवसर पर नेत्र जॉच, रक्तचाप और मधुमेह जाँच शिविर आयोजित कर चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। दीपक मदनलाल गाबा ने कहा नियमित स्वास्थ्य जाँच से स्वास्थ्य समस्याओं के किसी भी शुरुआती लक्षण का पता लगाया जा सकता है। समस्याओं का जल्द पता चलने का मतलब है कि आपके प्रभावी उपचार की संभावना बढ़ जाती है। आपकी आयु, स्वास्थ्य, पारिवारिक इतिहास और जीवनशैली जैसे कई कारक इस बात पर प्रभाव डालते हैं कि आपको कितनी बार जांच की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक मदनलाल गाबा, महामंत्री रमेश गुप्ता व गीता शर्मा, भाजपा शाहदरा ज़िला प्रवक्ता ऐडवोकेट भारत गौड़, उपाध्यक्ष रजत रस्तोगी, मंत्री अशोक आहूजा, उर्मिला राजोरा, डिंपल खन्ना, पूनम अरोड़ा, मोर्चा अध्यक्ष विपिन जैन, आर्य समाज के आदिश्वर जैन व सुभाष ढींगरा, अरविंद गुप्ता लॉयंस क्लब से आर के विरमानी आदि उपस्थित थे। नेत्र जॉच शिविर में वेणु नेत्र अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ जागेश्वरी, ड्रॉ सुचेता मुस्कान और ड्रॉ अंकुर कुमार की टीम ने 150 से ज़्यादा मरीजों की आंखों, मधुमेह एवं रक्तचाप जॉच की, दवाई और चश्में वितरित किए गए साथ ही 12 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन निकट भविष्य में किया जाएगा।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles