22.2 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

70 वर्षीय वृद्ध का शव कल्याणी नदी में बरामद

रामसनेहीघाट-बाराबंकी। थाना असंद्रा क्षेत्र में शनिवार को कल्याणी नदी में एक वृद्ध का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।थाना क्षेत्र के अल्हौरा मजरे मंझौटी निवासी शत्रोहन रावत (70) पुत्र विशेषर शनिवार को दोपहर के समय गांव के बाहर गया था। काफी समय बीतने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। जिसका शव गांव के बाहर से निकली कल्याणी नदी से बरामद हुआ ।शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।इस संबंध में इंस्पेक्टर असंद्रा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया नित क्रिया को गए बुजुर्ग की पैर फिसलने से नदी में डूबने की बात निकलकर सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच जारी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles