बहराइच। पुलिस अधीक्षक बृंदा शुक्ला ने रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जिले के सभी थानों के प्रभारी के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की सभी थानों की विवेचनाओं और अपराध के संबंध में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्वक विवेचनाओं का निस्तारण करें। वारंट और सम्मन का तामीला सत प्रतिशत कराएं। 50% से कम तामिला होने पर संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे। बैठक में आईजीआरएस सेल प्रभारी को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन के 03 असंतुष्ट प्रकरणों की आख्या पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी जाए ताकि असंतुष्टता के कारणों पर गहन समीक्षा कर उसका निवारण किया जा सके। 112 प्रभारी को समुचित निर्देश देकर स्थान पर 112 की लोकेशन लेने व किसी इवेंट के आने पर तत्काल अभिलंब घटनास्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी थानाध्यक्षों को भी बताया गया कि अपने थानाक्षेत्र में नियमित रूप से क्रियाशील 112 के वाहनों पर सादे वस्त्रों में ड्यूटी लगाकर उनकी लोकेशन पर निगरानी रखें। थाना प्रभारी अपने स्तर पर ही जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करें अनुपस्थित रहने की दशा में शिफ्ट वार अधिकारी नामित करें। जिससे कि वह लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कर सकें। गिरफ्तारी वारंट की तामिला न होने को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए की सब प्रतिशत तामिला कराए। साप्ताहिक रूप से इसकी समीक्षा की जाए तथा जो भी थानाध्यक्ष 50% से कम तामिला करेगा उसके विरुद्ध स्वतः दंडात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। अपराध गोष्ठी में पुलिस मुख्यालय द्वारा नव संचालित क्राइम एनालिटिक्स पोर्टल का प्रस्तुतीकरण व प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें थानाध्यक्षों को बताया गया कि वह किस प्रकार अपने थाना क्षेत्र में होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराधों की गूगल मैप पर प्लानिंग करके उनका एक पैटर्न समझ सकते हैं तथा उसी के अनुसार उस पर रोकथाम हेतु अपनी रणनीति बना सकते हैं। तथा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया वह वापस जाकर अपने-अपने थानों में होने वाले मुख्य अपराधों के संबंध में क्राइम एनालिटिक्स पोर्टल से अपराध के ट्रेंड की जांच कर उसके संबंध में समयवार रणनीति तैयार कर अमल में लाएं। पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इनके निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है साथ में थाना प्रभारी और विवेचना अधिकारी की जवाब देही भी तय की जाएगी और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण की वह खुद समीक्षा करेगी। सभी थाना प्रभारी से चोरी के मामलों के खुलासे और रिकवरी के संबंध में जानकारी ली गई तथा उनका तत्काल अनावरण करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने बैठक में कहा कि किसी बेगुनाह के खिलाफ निरोधत्मक कार्रवाई न की जाए। साथ ही आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट आदि का दुरुपयोग न करने के संबंध में थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। अधिकांश थानों की निरोधात्मक करवाई पिछले वर्ष के सापेक्ष कम पाई गई। जिसके संबंध में कड़ी हिदायत दी गयी कि सभी थाने आगामी चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें ताकि अपराध तथा अराजकता पर प्रभावी अंकुश लग सके। महिला संबंधी अपराधों में विशेष सतर्कता तथा संवेदनशीलता बरतने तथा पीड़िता की व्यक्तिगत परिस्थितियों के अनुसार आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए। दुष्कर्म के मामलों में गंभीरता से जांच करें और पीड़िता को कोई आरोपी डराने से धमकाने न पाए। इसके निर्देश दिए गए। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले गंभीर प्रवृत्ति के जमीनी विवाद चिन्हित कर ले। जिनमें समयबद्ध रूप से राजस्व विभाग के साथ टीम गठित कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में किसी बड़ी आपराधिक घटना को रोका जा सके।