सतनाम पदयात्रा गुरुवार को पहुंची कोटवाधाम।
पुष्प वर्षा कर यात्रा का किया जोरदार स्वागत।
UP सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। अमेठी जिले के बाबा सिद्धदास की तपोस्थली हरगांवधाम से पांच दिन पूर्व शुरू हुई सतनाम पदयात्रा गुरुवार को कोटवाधाम पहुंची। यात्रा के कोटवाधाम पहुंचने पर बड़ी गद्दी के महंत नीलेंद्र बक्स दास की अगुवाई में, महंत अशोक दास, महंत अखिलेश दास, प्रेम दास, दुर्गेश सिंह, लल्लन पाण्डेय, दुर्गेश दीक्षित आदि ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए पदयात्रियों को स्वामी जगजीवनदास साहब की समाधि स्थल पर लाया गया। जहां पर उन्होंने बाबा की समाधि पर मत्था टेककर दर्शन पूजन किए। महंत रेखा दास के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालु हरगांवधाम से कोटवाधाम तक करीब 100 किलोमीटर की पैदलयात्रा तय कर गुरुवार को कोटवाधाम पहुंचे थे। इस यात्रा में प्रमुख रूप से कन्हैया लाल दास,शशांक शुक्ला, पीयुष पाण्डे, मो० भाईजान, आनंद सिंह,राज कुमार मिश्रा अंशुमान पाण्डेय,सुनील तिवारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस यात्रा के कोटवाधाम पहुंचने पर सतनामी भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महंत रेखा दास की अगुवाई में साहेब सिद्धादास तपोभूमि हरगांव धाम से पदयात्रा शुरू हुई थी। और कोटवाधाम में इसका समापन किया गया।