22.2 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की कार्यवाही से मचा हड़कंप।

रामसनेहीघाट-बाराबंकी। सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार देर रात लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राम सनेही घाट क्षेत्र में ओवरलोड दो वाहनो पर डंडा चलाया। बालू लादकर लखनऊ की ओर जा रहे दोनो ट्रकों को सीज कर राम सनेही घाट पुलिस के हवाले कर दिया गया। परिवहन मंत्री की इस कार्यवाही से छेत्र में हड़कंप मच गया। शनिवार देर रात गोरखपुर से लखनऊ जा रहे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह हाईवे से गुजरते वक्त कोतवाली राम सनेही घाट अन्तर्गत नारायण ढाबा के पास आगे आगे चल रहे दो ट्रकों पर ओवरलोड बालू लदी थी। जिसको रुकवा कर परिवाहन विभाग के अधिकारियों को मानक के विपरीत लादे हुए बालू पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। दोनो वाहनों को राम सनेही घाट कोतवाली में खड़ा कराने का निर्देश दिया। मंत्री की कार्रवाई की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles