रामसनेहीघाट-बाराबंकी। सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार देर रात लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राम सनेही घाट क्षेत्र में ओवरलोड दो वाहनो पर डंडा चलाया। बालू लादकर लखनऊ की ओर जा रहे दोनो ट्रकों को सीज कर राम सनेही घाट पुलिस के हवाले कर दिया गया। परिवहन मंत्री की इस कार्यवाही से छेत्र में हड़कंप मच गया। शनिवार देर रात गोरखपुर से लखनऊ जा रहे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह हाईवे से गुजरते वक्त कोतवाली राम सनेही घाट अन्तर्गत नारायण ढाबा के पास आगे आगे चल रहे दो ट्रकों पर ओवरलोड बालू लदी थी। जिसको रुकवा कर परिवाहन विभाग के अधिकारियों को मानक के विपरीत लादे हुए बालू पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। दोनो वाहनों को राम सनेही घाट कोतवाली में खड़ा कराने का निर्देश दिया। मंत्री की कार्रवाई की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया।