Uttar Pradesh सिंचाई विभाग में सहायक अभियंताओं को दी गई नव प्रोन्नत।

35 नव प्रोन्नत सहायक अभियंता (सिविल) को पारदर्शी ढंग से प्रदान की गयी तैनाती नव प्रोन्नत सहायक अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें स्वतंत्र देव सिंह

Sachin Chaudhary Lucknow सिंचाई विभाग सिविल के 35 नव प्रोन्नत सहायक अभियंताओं (सिविल) को उनकी पसंद के अनुसार पारदर्शी ढंग से तैनाती प्रदान की गयी है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग मुख्यालय, कैनाल सदर लखनऊ में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव तथा अन्य उच्च अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में नव प्रोन्नत सहायक अभियंताओं की तैनाती की प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी। पदस्थापना के दौरान एक-एक सहायक अभियंता से उनके एच्छिक विकल्प एवं पसंद के अनुसार क्षेत्रों में तैनाती की जानकारी ली गयी और उसके आधार पर पारदर्शीपूर्ण ढंग से तैनाती का कार्य सम्पन्न कराया गया। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नव प्रोन्नत सहायक अभियंताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभाग को आगे बढ़ाने में अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। विभाग की नीतियों एवं कार्यक्रमों को लागू करवाने का दायित्व आपका ही है। नव प्रोन्नत सभी सहायक अभियन्ता अपने-अपने आवंटित जनपदों में दिये गये दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें। प्रमुख सचिव अनिल गर्ग ने भी नव प्रोन्नत सहायक अभियंताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उनकी पसंद के अनुसार क्षेत्रों में तैनाती की गयी है, इसलिए उनका दायित्व बनता है कि वे आवंटित कार्यों को पूरी दक्षता एवं निष्ठा के साथ क्रियान्वयन करें।

Leave a Reply