CPA INDIA के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
मिजोरम विधानसभा के ग्रंथालय में अभिलेखागार प्रकोष्ठ का करेंगे उद्घाटन
आइजोल/नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 27 सितंबर 2024 को आइजोल में सीपीए इंडिया (CPA INDIA) क्षेत्र जोन III के 21वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ – भारत क्षेत्र ज़ोन-III के 21वें वार्षिक सम्मेलन के लिए आइजोल, मिज़ोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पहुँचने पर विधान सभा स्पीकर श्री लालबियाकजामा द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूँ।#CPAZone3@CPA_Secretariat pic.twitter.com/HngjViSyuH
— Om Birla (@ombirlakota) September 26, 2024
मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, नागालैंड विधानसभा के अध्यक्ष और सीपीए इंडिया (CPA INDIA) क्षेत्र जोन – III के अध्यक्ष शेरिंगेन लोंगकुमेर, मिजोरम विधानसभा के अध्यक्ष लालबियाकजामा और मिजोरम विधानसभा के उपाध्यक्ष लालफामकिमा इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़े –लोकसभा अध्यक्ष बोले- विधानमंडलों में हंगामा और कटुता 3 चिंता का विषय है!
मिजोरम विधानसभा के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस सम्मेलन में शामिल होंगे।
पूर्ण सत्र में चर्चा के विषय इस प्रकार हैं-
- व्यापार और सहयोग के भारत-आसियान विजन में पूर्वोत्तर क्षेत्र को शामिल करना।
- क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की बेहतर रणनीतिक योजना तैयार करने और समन्वय के लिए उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय का विलय उत्तर पूर्वी परिषद के साथ करना।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष मिजोरम विधानसभा के ग्रंथालय में अभिलेखागार प्रकोष्ठ का उद्घाटन करेंगे। यह दो दिवसीय सम्मेलन 28 सितंबर 2024 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विदाई भाषण के साथ सम्पन्न होगा।