41.3 C
New Delhi
Thursday, April 24, 2025

लोकसभा अध्यक्ष आइजोल में CPA INDIA क्षेत्र जोन III के 21वें वार्षिक सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

  • CPA INDIA के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

  • मिजोरम विधानसभा के ग्रंथालय में अभिलेखागार प्रकोष्ठ का करेंगे उद्घाटन

आइजोल/नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 27 सितंबर 2024 को आइजोल में सीपीए इंडिया (CPA INDIA) क्षेत्र जोन III के 21वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, नागालैंड विधानसभा के अध्यक्ष और सीपीए इंडिया (CPA INDIA) क्षेत्र जोन – III के अध्यक्ष शेरिंगेन लोंगकुमेर, मिजोरम विधानसभा के अध्यक्ष लालबियाकजामा और मिजोरम विधानसभा के उपाध्यक्ष लालफामकिमा इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

CPA INDIA
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे CPA INDIA के 21वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन

यह भी पढ़े –लोकसभा अध्यक्ष बोले- विधानमंडलों में हंगामा और कटुता 3 चिंता का विषय है!


मिजोरम विधानसभा के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

CPA INDIA
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ-भारत क्षेत्र ज़ोन-III के 21वें वार्षिक सम्मेलन के लिए आइजोल पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

पूर्ण सत्र में चर्चा के विषय इस प्रकार हैं-

  • व्यापार और सहयोग के भारत-आसियान विजन में पूर्वोत्तर क्षेत्र को शामिल करना।
  • क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की बेहतर रणनीतिक योजना तैयार करने और समन्वय के लिए उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय का विलय उत्तर पूर्वी परिषद के साथ करना।
CPA INDIA
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे CPA INDIA के 21वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष मिजोरम विधानसभा के ग्रंथालय में अभिलेखागार प्रकोष्ठ का उद्घाटन करेंगे। यह दो दिवसीय सम्मेलन 28 सितंबर 2024 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विदाई भाषण के साथ सम्पन्न होगा।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles