28.1 C
New Delhi
Saturday, May 10, 2025

भेड़िए के हमले में एक और महिला घायल, क्षेत्र में दहशत

लगातार हो रहे हमलों से प्रभावित क्षेत्र में तैनात टीम के सदस्यों की नींद हराम 

अजय त्रिपाठी 

बहराइच। मादा भेड़िया के पकड़े जाने के बाद से भेड़ियों के हमले एक बार फिर तेज हो गए हैं। मंगलवार की रात दो किशोरियों समेत चार लोगों को घायल करने के बाद बुधवार की रात आदमखोर भेड़िये ने एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया। महिला की चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो भेड़िया फरार हो गया। महिला को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे बहराइच मेडिकल कालेज भेज दिया गया। पांच भेड़ियों के पकड़े जाने के बावजूद जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है। वहीं कई टीमें छठवें भेड़िये को पकड़ने के लिए लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं, लेकिन वह लगातार चकमा दे रहा है। खैरीघाट के रायपुर कोरियन टेपरा गांव में 50 साल की पुष्पा देवी परिवार के साथ रहती हैं। वह बुधवार की रात घर के बरामदे में सो रहीं थीं। इस दौरान रात करीब 12 बजे आदमखोर भेड़िया दबे पांव घर में घुस गया। उसने महिला की गर्दन को जबड़े में दबा लिया। इसके बाद चारपाई से घसीटकर ले जाने की कोशिश करने लगा। महिला की चीख सुनकर परिवार के लोगों की नींद खुल गई। वह तुंरत मौके पर पहुंचे. इस पर भेड़िया फरार हो गया। परिवार के लोग पुष्पा देवी को स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां से हालत चिंताजनक बताते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया। महिला के दामाद दिनेश ने बताया कि इस समय उनकी पत्नी मायके में है। पत्नी ने फोन पर घटना की जानकारी दी। इस पर वह ससुराल पहुंचे। चीख सुनकर परिवार के लोग न जगते तो भेड़िया सास की जान ले लेता।मंगलवार की रात भी भेड़िये ने महसी इलाके के गांव गडरियन पुरवा मैकुपुरवा गांव की 11 साल की सुमन और गांव भवानीपुर की 10 साल की शिवानी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. आदमखोर भेड़ियों के हमले में अब तक 9 बच्चों और एक महिला की जान जा चुकी है। जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग के अनुसार जिस भेड़िये की तलाश की जा रही है, वह लंगड़ा हो सकता है. उसके भेड़ियों का सरदार होने की भी आशंका है।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles