बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व अवैध शराब बनाने व बेचने व तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक रूदल बहादुर सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, कांस्टेबल अंकुर यादव, कांस्टेबल सिकन्दर राजभर, कांस्टेबल सिकन्दर राजभर, कांस्टेबल जतिन कुमार, कांस्टेबल शशांक कुमार एसएसबी के निरीक्षक कुमार रितुराज एएसआई कार्तिक चन्द्र, हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार, कांस्टेबल शंकर लाल, कांस्टेबल अजय कुमार शाह, कांस्टेबल मनोज प्रधान, कांस्टेबल पाटिल हरिश सालिक राव, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल पप्पू राम पुलिस व एसएसबी की संयुक्त गठित टीम मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग नेपाल से अवैध शराब साइकिल से लाकर शिवपुरा जंगल की और से अधिक नशा के लिये मिलावट करके तथा उसकी क्षमता बढाकर आने जाने वाले राहगीरो को बेच रहे है। इस सूचना पर पुलिस फोर्स व एसएसबी छुपते छुपाते शिवपुरा जंगल मे पहुचे वहाँ पर पेड व झाड़ की आड़ मे छुपकर जंगल मे खड़े व्यक्तियो की गतिविधियों को देखने लगे। आठ साइकिल खडी थी। जिसके कैरियर पर प्लास्टिक की बोरी मे कोई वस्तु रखा था। आस पास कुछ बोरी और रखी थी। दो प्लास्टिक की बाल्टी थी। जिसमे कोई द्रव जैसी वस्तु मे दो पालीथीन मे से कुछ निकालकर मिला रहे थे। पुनः पालीथीन मे रखकर प्लास्टिक की बोरी में रख रहे थे। जंगल से गुजरने वाले व्यक्तियो को पिला रहे थे। उनसे उसके बदले कुछ रुपये ले रहे थे। इस पर पुलिस व एसएसबी बल को यह पूरा विश्वास हो गया कि यह वही व्यक्ति है। जिसके सम्बन्ध मे पूर्व से सूचना मिल रही थी कि नेपाल से शराब लाकर और अधिक नशा करने के लिये मिलावट करके बेचकर रुपया कमाते है। पूर्ण विश्वास होने पर पुलिस व एसएसबी बल अपना निर्धारित पासवर्ड शोर कर उच्चारण करते हुए एक वारगी दबिश देते हुए। दो व्यक्ति पकड़े गये। सात व्यक्ति अपना शराब साइकिल व मिलावट करने वाली वस्तु छोड़कर भाग गये। सुरेन्द्र सोनकर पुत्र तीरथराम निवासी प्रहलादगाँव थाना रूपईडीहा, प्रवेश सोनकर पुत्र रामकुमार उर्फ लिलऊ निवासी जिगरिया दाखिला रामपुर मुन्नापाठक थाना रूपईडीहा को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ पर अपने भागे साथियो का नाम सुरेश सोनकर पुत्र हरीराम सोनकर, मनीष सोनकर पुत्र उदयराज उर्फ घिन्नी सोनकर, दुलवा सोनकर पुत्र राजितराम सोनकर, बल्ला सोनकर पुत्र राजितराम सोनकर, संदीप सोनकर उर्फ सीटीबाज पुत्र ढिल्लर सोनकर, ननकऊ सोनकर पुत्र बेचन सोनकर, पल्लू सोनकर पुत्र रूद्रसेन सोनकर निवासी गण प्रहलाद गाँव दाखिला भगवानपुर करिंगा थाना रूपईडीहा बताया है। उनके पास से 13 प्लास्टिक की बोरी में कुल आठ सो लीटर कच्ची शराब, दो प्लास्टिक की बाल्टी में करीब बीस लीटर मिश्रित शराब, दो प्लास्टिक के मग दो किलो यूरिया, 500 ग्राम नौसादर व सात साइकिले पुरानी, शराब बिक्री के 970 रुपये बरामद किया।बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।