बंदी ने जेल में गला रेता: जमानत न मिलने से उठाया खौफनाक कदम
बहराइच जिला कारागार में एक विचाराधीन बंदी ने जेल में गला रेता, जिससे पूरे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बंदी को जमानत तो मिल गई थी, लेकिन जमानतदार न मिलने के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
गैर इरादतन हत्या के मामले में था बंदी
श्रावस्ती जिले के भिनगा थाना क्षेत्र के बबरापुर गांव निवासी 23 वर्षीय ननके उर्फ ननकने गैर इरादतन हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी था। उसे 7 दिसंबर को जिला कारागार में रखा गया था। बंदी ने जेल में गला रेता यह घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है।
टॉयलेट में धारदार हथियार से किया हमला
बंदी नित्यक्रिया के लिए शौचालय गया था, लेकिन जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो पहरेदारों को शक हुआ। जब पहरेदार वहां पहुंचे तो उन्होंने उसे घायल अवस्था में पाया। जांच में पता चला कि बंदी ने जेल में गला रेता और आत्महत्या की कोशिश की।
लोहे के टीन से काटा गला
जेल प्रशासन की जांच में सामने आया कि बंदी ने शौचालय के लोहे के गेट के टीन को धारदार बनाकर अपना गला काटा। यह देखकर सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जमानत न मिलने से उठाया यह कदम
अस्पताल में भर्ती बंदी ने बताया कि उसकी जमानत तो मंजूर हो गई थी, लेकिन कोई जमानतदार नहीं मिल रहा था। इस वजह से वह मानसिक तनाव में था और उसने आत्महत्या की कोशिश की।
जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही?
इस घटना के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार बंदी ने जेल में गला रेता तो उसके पास धारदार हथियार कहां से आया? जेल प्रशासन ने सफाई दी है कि उसने शौचालय के लोहे के गेट के टीन से ही धारदार हथियार बनाया था। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।
और पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार परमेश कुमार अग्रवाल का निधन: पत्रकारिता जगत में शोक की लहर