119540 बार बसों की जांच में 35.27 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला प्राप्त हुआ।
4632 प्रकरणों में 5471 यात्री बिना टिकट एवं 140800 बिना बुकभार पकड़ा गया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में माह मई 2024 में कुल 119540 बार जांच की गई एवं 35.27 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया।4632 प्रकरणों में प्रकरणों में 5471 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए एवं 140800 बिना बुकभार पकड़ा गया। यह जानकारी प्रधान प्रबंधक प्रवर्तन अशोक कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर गठित जांच दलों द्वारा उक्त जांच की गई। उन्होंने कहा कि राजस्व प्राप्ति एवं अनाधिकृत संचालन के खिलाफ करवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन दल द्वारा समय-समय पर जांच की जाती है।
अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर गठित जांच दल द्वारा 27674 बार बसों की जांच की गई एवं 2254 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए एवं 60700 बिना बुकभार पकड़ा गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय दल द्वारा गठित जांच दल द्वारा 91866 बार बसों की जांच की जिस में 3217 यात्री बिना टिकट एवं 80100 बिना बुकभार पकड़ा गया। अशोक कुमार ने बताया कि 13520 चालकों/ परिचालकों का मार्ग पर चेकिंग के समय अल्कोहल टेस्ट भी किया गया। इस दौरान कोई भी चालक/ परिचालक अल्कोहल टेस्ट का दोषी नहीं पाया गया।