मसौली-बाराबंकी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सफदरगंज के निकट बने ब्रिटिशकालीन के क्षतिग्रस्त पुल के पुननिर्माण के लिए बगैर सर्विस रोड बनाये पुल तोड़ने का काम शुरु कर दिया है। जिससे अतिव्यस्तम बदोसराय सफदरगंज मार्ग से गुजरने वाले वाहनो चालको को बड़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से गोंडा बक़्हराइच राजमार्ग पर बने ब्रिटिश काल मे बना पुल काफी जर्जर हो गया था। रेलिंग विहीन पुल होने के कारण यहां आये दिन दुर्घटनाए होती रहती थी। कई बार समाचार पत्रों प्रमुखता से खबर छपने के बाद विभाग ने उक्त जर्जर पुल के दोबारा निर्माण का कार्य शुरु कराया है। जिसमें पुल को तोड़ने का काम किया जा रहा है। लेकिन सर्विस रोड न बनाये जाने के कारण उक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को बड़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है ।