15.1 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

चोरी का पम्पिंग सेट सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार।

बाराबंकी। थाना सतरिख पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास चोरी का पम्पिंग सेट इंजन, मोटर साइकिल व 4,500 रूपये नकद सहित दो तंमचा व कारतूस बरामद की है। बता दें कि एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस जिले में अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण बनाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध धर-पकड़ का अभियान तेजी से चला रही है। जिसके क्रम में शुक्रवार थाना सतरिख पुलिस ने चोरी करने के शातिर चार आरोपी राजकुमार पुत्र अभिमन्यु रावत,दीपक पुत्र रावेन्द्र रावत, शिवम यादव उर्फ श्यामू पुत्र दयाकुमार निवासी गाल्हामऊ व अजय कुमार पुत्र सत्यनाम रावत निवासी बरौली जाटा को अपने थाना क्षेत्र की भनौली नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीती 7 तारीख को थाना सतरिख के मंजीठा नाग देवता मन्दिर के पास से पम्पिंग सेट इंजन चोरी कर लिया था।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles