14.1 C
New Delhi
Thursday, February 6, 2025

एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन।

एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन।

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। बुनियादी शिक्षा में सुधार एवं प्रेरक प्रदेश बनाने के लिए निपुण अभियान के अन्तर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को राजकीय आडोटोरियम में हुए इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी, एस एम सी अध्यक्षों सहित तमाम लोग मौजूद थे। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बुनियादी शिक्षा में सुधार एवं प्रेरक प्रदेश बनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह ने मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडीओ पंचायत आनंद कुमार सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का प्रयास करें। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ने डीबीटी कायाकल्प योजना एवं मिशन निपुण अभियान की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से वर्णन किया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिरौलीगौसपुर , कंपोजिट विद्यालय महमूदाबाद, कंपोजिट हमीदनगर, प्राथमिक विद्यालय बदोसराय के छात्र छात्रा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर भाजपा नेता अमित पान्डेय,ब्रजेश शुक्ला, अभिषेक सिंह, ग्राम प्रधान निसार मेंहदी, दयाशंकर शुक्ल, आशुतोष आनंद, पूनम शर्मा, अर्शिया खातून, पूनम वर्मा, आशुतोष वर्मा, शिवा जी, शोभित तिवारी, रकीम अंसारी, पवन मिश्र सहित सैकड़ों शिक्षक एवं एस एम सी अध्यक्ष, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles