जैविक खाद का उपयोग कर उत्पादन बढ़ा सकते हैं किसान कृपाराम वर्मा

किसान गोष्ठी एवं मेले का ब्लॉक परिसर में हुआ आयोजन

बहराइच। कृषि सूचना तंत्र के सुदृणीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बलहा में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान मेला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा द्वारा की गई। कृपाराम वर्मा ने उपस्थित किसानों को कहा कि अपने कृषि उत्पादन का वैल्यू एडिशन करके विक्रय जब तक नहीं करेंगे तब तक आपकी आय नहीं बढ़ेगी। उन्होंने प्रगतिशील किसानों से कहा की अधिक से अधिक जैविक खेती का उत्पादन कर अपनी उपज का दोगुना लाभ प्राप्त करें । उन्होंने उपस्थित किसानों से कहा कि यह एफपीओ गठित कर समूह में खेती करें। जिससे अधिक उत्पादन की बिक्री कर लाभ अर्जित करें। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा ने किसानों की आय वृद्धि बढ़ाने की जानकारी दी तथा उपस्थित किसानों से अनुरोध किया कि वर्तमान खरीफ फसल की कटाई के उपरांत फसल अवशेषों को जलाई नहीं अपित उसे मिट्टी में मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार करके अपनी भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं तथा अधिक उपज प्राप्त करें । कैसरगंज संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिशिर कुमार वर्मा ने उपस्थित किसानों को कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ गठित कर आय वृद्धि करने की जानकारी दी। प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार अमर सिंह ने किसानों को बीज भंडार पर उपलब्ध हो रहे कृषि निवेशों की जानकारी दी। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह बीटीएम तकनीकी सहायक सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।