20.1 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

GAUTAM BUDH NAGAR मौसम आधी तूफान की सटीक जानकारी के लिए डाउनलोड करे सचेत ऐप: जिलाधिकारी

वज्रपात से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी।

गौतम बुद्ध नगर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने वज्रपात की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है जिससे जनहानि एवं पशु हानि व मकान क्षति तथा व्यक्ति के घायल होने की घटनाए प्रायः होती है। ऐसे में यह आवश्यक है कि आकाशीय बिजली से बचने के उपायों को अपनाया जाय ताकि बज्रपात से जनहानि न होने पाये।

उन्होंने कहा कि जनमानस अपने मोबाइल में मौसम विज्ञान विभाग भारत सरकार द्वारा विकसित दामिनी ऐप एवं सचेत मोबाइल ऐप को डाउनलोड करे जिससे वज्रपात की पूर्व सूचना मिल सके और वज्रपात से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष वज्रपात से कम से कम क्षति हो इसके लिए प्रभावी व्यवस्था को अपनाने के साथ ही आपदाओं की पूर्व चेतावनियों एवं अलर्ट को आम जनमानस तक समय से पहुंचाकर आपदा को कम किया जा सकता है।

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अतुल कुमार ने जनसामान्य को बचाव के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि वज्रपात से बचाने के लिए पेडों के नीचे, मोबाइल टावर व ऊचे मकान के नीचे शरण न ले। बच्चो को बाहर न खेलने दे। लोहे की खिड़की दरवाजे व हैण्डपम्प आदि को न छुए। धातु से बने छाते का प्रयोग न करे। लैण्डलाइन एवं बिजली के उपकरणों का उपयोग न करें खुले वाहनों में सवारी न करे बचाव के लिए जमीन पर न लेटे तथा तैराकी या नौकायन न करें।

यदि मौसम खराब हो तो तुरन्त किसी पक्के घर में शरण ले आसपास सुरक्षित स्थान न होने पर दोनो कानों को बंद कर पैरो को सटा ले तथा घुटनो को टेक लेकर उकडू बैठ जाए। घरो में विद्युत उपकरणों को प्लग से अलग कर दें। यदि खेतों में है तो तुरन्त सूखे स्थान पर चले जाए। हाईटेंशन तारो, पोखरी बिजली के खंभों तथा कटीले तारो से दूर रहे। उन्होंने बताया कि वज्रपात से कम से कम क्षति हो इसके लिए प्रभावी व्यवस्था को अपनाने के साथ ही अधिसूचित आपदाओं की पूर्व चेतावानियो एवं अलर्ट को आम जनमानस तक पहुंचाकर आपदा को कम किया जा सकता है।

दामिनी ऐप लगभग 20 से 40 किमी के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन प्रेषित करता है जिससे व्यक्तियो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सकेगा। इसलिए स्वयं के मोबाइल से दामिनी ऐप डाउनलोड करने के साथ ही जनसामान्य को भी इस अति उपयोगी दामिनी ऐप के बारे बताएं। जिससे वज्रपात की पूर्व चेतावनी व अलर्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच तथा वज्रपात से होने वाली क्षतियों को न्यूनीकृत किया जा सके।

मौसम की पूर्ण जानकारी हेतु सचेत ऐप डाउनलोड करे जिससे मौसम की जानकारी एवं विभिन्न आपदाओं की जानकरी व एडवाइजरी भी प्राप्त हो सके वह चेतावनी मिलती रहे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा जनहित मे जारी, प्रशिक्षित रहे सुरक्षित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles