गौतमबुद्धनगर। आगामी स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने आज थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र और एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह के साथ मिलकर उन्होंने मेट्रो स्टेशन, चौराहे, बाजार, मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थानों का पैदल दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।