गौतमबुद्धनगर। थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए हत्या के अभियोग में प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त विकास उर्फ सोनू को सूरजपुर डीएम कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त द्वारा दिनांक 19.01.2024 को सेक्टर 104 स्थित एक जिम के बाहर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।