28.5 C
New Delhi
Wednesday, March 26, 2025

इण्डो-नेपाल अधिकारियों की गोष्ठी में डीएम ने मेहमान अधिकारियों को दिया कुम्भ का न्यौता

महाकुंभ 2025 और गणतंत्र दिवस 2025 के लिए भारत-नेपाल अधिकारियों की बैठक

महाकुंभ 2025 और गणतंत्र दिवस 2025 के लिए भारत-नेपाल अधिकारियों की बैठक
महाकुंभ 2025 और गणतंत्र दिवस 2025 के लिए भारत-नेपाल अधिकारियों की बैठक

बहराइच। जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ मेला-2025 तथा आगामी गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत सुरक्षा एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में भारत व नेपाल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य इंटीग्रेटेट चेक पोस्ट रूपईडीहा के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाल में गोष्ठी आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम जिला मजिस्ट्रेट, मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित भारत-नेपाल के अधिकारियों का स्वागत किया गया।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा आगन्तुक अधिकारियों का स्वागत करते हुये अवगत कराया गया कि वर्तमान में भारत में सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक महाकुम्भ-2025 का आयोजन हो रहा है, जो भारत-नेपाल की सांस्कृतिक एवं आंतरिक ऊर्जा का प्लेटफार्म है। महाकुम्भ का आयोजन दोनों देशों के लिये महत्वपूर्ण है तथा दोनों देशों के नागरिकों का महाकुम्भ से पुराना सरोकार है इसलिये दोनों देशों के प्रशासनिक तन्त्र का यह परम दायित्व है कि महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिये अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये उक्त आयोजन को सफल बनाये। एसपी द्वारा द्वारा नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी रखने हेतु अपने स्तर से अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें।

महाकुंभ 2025 पर फोकस

जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 न केवल भारत बल्कि नेपाल के नागरिकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इसे सफल बनाने के लिए दोनों देशों के प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

नेपाल अधिकारियों ने दिया सहयोग का आश्वासन

नेपाल की ओर से जनपद बांके के पुलिस अधीक्षक बमल दांगी और डिप्टी एसपी डी.आर. भंडारी ने बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि नेपाल सरकार गणतंत्र दिवस 2025 और महाकुंभ 2025 के दौरान सीमा पर कड़ी निगरानी रखेगी। अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा बलों द्वारा गश्त बढ़ाई जाएगी।

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा और समन्वय

एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट पार्थ सारथी रॉय ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। सीमा पर किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोकने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है।

मुख्य जिला अधिकारी बांके खगेन्द्र प्रसाद रीजल और बर्दिया की मुख्य जिला अधिकारी रूद्र देवी शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि दोनों देशों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान और समन्वय से सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा।

महाकुंभ 2025 के लिए निमंत्रण

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और नेपाली प्रतिनिधियों को महाकुंभ 2025 में भाग लेने का निमंत्रण दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि महाकुंभ के दौरान नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

गणतंत्र दिवस 2025: विशेष तैयारियां

गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर भी सुरक्षा को लेकर खास तैयारी की जा रही है। नेपाल और भारत के सुरक्षा बल सीमा पर निगरानी के लिए संयुक्त गश्त कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह भी कहा कि चेकिंग के दौरान आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

सीमा पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध

महाकुंभ 2025
महाकुंभ 2025
  • होटलों और धर्मशालाओं की जांच:
    डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि सीमा क्षेत्र के होटलों, धर्मशालाओं और लॉज में ठहरने वाले लोगों की जांच की जाए।
  • अवैध गतिविधियों पर रोक:
    बैठक में वन्यजीवों की तस्करी और अवैध कटान को रोकने के लिए कदम उठाने पर चर्चा हुई।

समापन और स्मृति चिन्ह भेंट

बैठक के अंत में अधिकारियों ने एक-दूसरे को स्मृति चिन्ह भेंट किए और आपसी सहयोग को मजबूत करने पर बल दिया। इसके बाद फोटो सेशन भी आयोजित किया गया।

महाकुंभ 2025: भारत-नेपाल की साझी सांस्कृतिक धरोहर

महाकुंभ 2025 न केवल एक धार्मिक आयोजन है बल्कि यह भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक भी है। इस आयोजन में नेपाल के हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। ऐसे में दोनों देशों की सरकारों का यह कर्तव्य है कि वे मिलकर इसे सुरक्षित और सफल बनाएं।

महाकुंभ 2025 और गणतंत्र दिवस 2025 के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। भारत-नेपाल की साझा बैठक ने यह स्पष्ट कर दिया कि दोनों देश मिलकर इन आयोजनों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाएंगे।

बैठक के अन्त में जिला मजिस्ट्रेट बहराइच मोनिका रानी ने उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत-नेपाल के नागरिकों के मध्य रोटी-बेटी का सम्बन्ध बना हुआ है। डीएम ने कहा कि महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत एसपी बहराइच द्वारा यह गोष्ठी आहूत की गयी है। महाकुम्भ-2025 मंे नेपाल राष्ट्र से भी अधिकांश नागरिक आतेे हैं। डीएम ने गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों तथा अन्य गणमान्य नेपाली नागरिकों को आगामी महाकुम्भ-2025 में सम्मिलित होने का निमन्त्रण देते हुये उनको पूर्ण सुरक्षा व सुविधा उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया। डीएम ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीमा पर अवांछनीय तत्वों की आवाजाही पर नज़र रखी जाय एवं चेकिंग के दौरान आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाय। डीएम ने सीमा पर स्थित होटल, धर्मशाला व लॉजों में ठहरने वाले व्यक्तियों से पूछ-ताछ, उनके आवागमन के प्रयोजन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका अभिलेखीकरण करने का सुझाव दिया। बैठक के अन्त अधिकारियों ने एक दूसरे को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा फोटो सेशन में शामिल हुए।

महाकुंभ 2025
महाकुंभ 2025

बैठक में भारत की ओर से जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, आईएफएससीपी कतर्नियाघाट कीर्ति चौधरी, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ नानपारा प्रद्युमन सिंह, एसएसबी 42वीं बटालियन के डिप्टी कमाण्डेण्ट पार्थ सारथी राय, 59वीं के अभिनव कश्यप, 70वीं के सचिन कुमार, कस्टम अधीक्षक रूपईडीहा दिनेश धमीजा, अधीक्षक आईबी के पी.के. श्रीवास्तव, बीओआई आर.ए. सिंह, पीक्यूएस रूपईडीहा के डीसी उपाध्याय, तहसीलदार नानपारा अजय कुमार यादव, एआरटीओ ओपी सिंह, एएसआईओ टी.एन. सिंह, एसआई एलआईयू के राम प्रसाद यादव, निरीक्षक यूपी एटीएस कुलदीप सिंह गौड़ आबकारी निरीक्षक विमल मोहन वर्मा, आरओ रूपईडीहा अतुल श्रीवास्तव, ईओ रूपईडीहा रंग बहादुर सिंह, एसओ रूपईडीहा ददन सिंह, एसओ नवाबगंज स्नेहा यादव एवं नेपाल की ओर से सीडीओ बांक खगेन्द्र प्रसाद रीजल, सीडीओ बर्दिया रूद्र देवी शर्मा, एसपी बर्दिया केदार खनल, एसपी एपीएफ चित्रांगत दहाल 31वीं बटालियन बर्दिया, बिमल दांगी, एसपी एपीएफ 30वीं बटालियन बांके, डीआर भण्डारी डिप्टी एसपी, बांके, प्रदीप भट्टाराई, डिप्टी एसपी एपीएफ नेपाल, उपेन्द्र बहादुर भट्टाराई, इन्स्पेक्टर, नेपाल पुलिस उपस्थित रहे।

 

जानें अगली खबर के लिए जुड़े रहें और हमारे Website Sampurn Hindustan को फॉलो करें।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles