28.1 C
New Delhi
Monday, October 20, 2025

JEE Advanced Result 2025: कितना गया कटऑफ? पुरुष वर्ग ने मारी बाजी, इस आसान प्रक्रिया से चेक करें अपना रिजल्ट!

आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित हुई इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बच्चे कई दिनों से Jee एडवांस्ड के रिजल्ट पर नजरे बिछाए बैठे थे, अब उन बच्चों के इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट jeeadv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और साथ ही अपना स्कोर डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी के बारे में और कट ऑफ क्या रहा?

कितने छात्र हुए थे शामिल?
रिपोर्ट की माने तो 1.80 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने Jee एडवांस्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। इस साल 54,378 उम्मीदवारों ने परीक्षा को क्लियर किया है जिसमें 9,404 लड़कियां शामिल है। बता दे इस बार सभी केटेगिरी की कट ऑफ गिरी है। जी हां.. आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने टॉप किया है। रजित ने 360 में से 332 अंक का हासिल किया। बता दे परिणाम के साथ-साथ फाइनल आंसर शीट को भी जारी कर दिया गया है। इस साल 1,90,000 छात्र छात्राओं ने जी एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें जी एडवांस्ड परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 180 से अंक के आए थे।

jee advanced 2025 result

किसने किया टॉप?
जहां दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने पूरे देश में टॉप किया है तो वहीं दूसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली जोन के ही सक्षम जिंदल है जिन्होंने 360 में से 332 अंक प्राप्त किए हैं। बात की जाए तीसरे स्थान के बारे में तो 330 अंकों के साथ आईआईटी बॉम्बे जॉन के मजीद मुजाहिद हसन ने हासिल किया। वहीं चौथे नंबर पर 327 अंकों के साथ आईआईटी बॉम्बे जॉन पार्थ मंदर ने हासिल किया। इसके अलावा देवदत्ता मांझी ने 16 रैंक हासिल कर महिला वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। खास बात यह है कि जी एडवांस्ड कॉमन रैंक लिस्ट में 15 रैंक पर सभी पुरुष कैंडिडेट रहे जबकि 16 रेंक से महिला की शुरुआत हुई।

कितना रहा कटऑफ?
बात की जाए जी एडवांस्ड के रिजल्ट के कट ऑफ के बारे में तो इस साल प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर जी एडवांस्ड कट ऑफ सभी श्रेणियां में कम हो गई है। रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए जी एडवांस्ड 2025 कट ऑफ अंक सामान्य रैंक लिस्ट के लिए 20.56% जबकि जनरल ईडब्ल्यूएस रैंक लिस्ट और ओबीसी एनसीएल रैंक लिस्ट के लिए 18.50% वही सभी श्रेणियां में एससी एसटी प रैंक लिस्ट के लिए 10.28%। इसके अलावा प्रिपेरटॉरी कोर्स रैंक लिस्ट में 5.14% प्रतिशत रहा।

अब जानते हैं आखिर जी एडवांस्ड रिजल्ट को कैसे चेक कर सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले जी एडवांस्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने स्कोर कार्ड के लिए अनाउंसमेंट क्षेत्र के अंदर दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  4. इसके बाद आपके सामने परिणाम खुलकर आएगा जिसमें आप रैंक विवरण चेक कर सकते हैं।
  5. अपने भविष्य के उपयोग के लिए आप अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करके अपने पास रखें।

jee advanced 2025 result

वही बात की जाए जोसा काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन के बारे में तो 3 जून से एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग की प्रारंभ प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस वर्ष दोसा काउंसलिंग द्वारा 23 आईआईटी 32 एनआईटी 26 ट्रिपल आईआईटी एवं 47 जीएफआईटी में प्रवेश दिया जाएगा। बता दे यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम होगी 3 जून से 28 जुलाई के बीच यह छह चरणों में की जाएगी। इसके लिए 3 से 12 जून शाम 5:00 बजे से जोसा काउंसलिंग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज चॉइस फिलिंग होगा।

ये डॉक्युमेंट्स होंगे जरुरी

  1. इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट लगेंगे जिसमें कक्षा दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट शामिल है।
  2. इसके अलावा यदि आप किसी श्रेणी या पीडब्ल्यूडी से है तो आपको प्रमाण पत्र लगने वाला है। (यदि इसमें लागू हो)
  3. इसके अलावा आपको Jeeएडवांस का एडमिट कार्ड लगेगा।
  4. इसके अलावा आपके पास मेडिकल प्रमाण पत्र होना चाहिए, साथ ही आपकी बैंक डिटेल और पासपोर्ट होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान: कोटा में IIT-JEE की तैयारी के दौरान 19 साल के छात्र ने सुसाइड किया

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles