UP के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित।

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी वर्ष समारोह का किया गया शुभारम्भ।

उप-मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पर्व एवं राष्ट्र के लिए बलिदान देने वालो की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सभी से एकजुट होकर सम्मिलित होने का किया आह्वान।

लखनऊ। काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर शुक्रवार को अभिलेख प्रदर्शनी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) एवं जिला प्रशासन द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज में आयोजित किया गया।

शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारम्भ किया गया। उप-मुख्यमंत्री द्वारा शहीद अमृत वाटिका मे वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने संस्कृति विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियों के योगदान को बताने वाली दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी व स्वतंत्रता आंदोलन से सम्बंधित पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

उप-मुख्यमंत्री ने काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन हमारे महान क्रांतिकारियों ने हमारे देश को अंग्रेजों की पराधीनता से मुक्त कराने के लिए काकोरी रेलवे स्टेशन पर अपने जीवन को दांव पर लगाते हुए अंग्रेजो के द्वारा ट्रेन में ले जा रहे खजाने को ले लिया था। जिससे आजादी के आंदोलन को बल मिला था मैं ऐसे वीर बलिदानियों व महापुरूषों को आज के दिन याद करते हुए उन्हें नमन करता हूं व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। कहा कि आज उसी के उपलक्ष्य में हम सब लोग पूरे प्रदेश में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का हिस्सा बन रहे है।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन अमर बलिदानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया हूं। यह बलिदानी स्थली है। उन्होंने ‘‘चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है। हर बाला देवी की प्रतिमा और बच्चा-बच्चा राम है’’ कहते हुए कहा कि जिस स्थान पर हमें आजादी देने वाले भारत माता के वीर-सपूत शहीद हुए वह माटी हमारे लिए चंदन के समान है और उसे हम अपने माथे पर लगाते हुए सादर प्रणाम करते है।

प्रयागराज आजादी के आंदोलन का केन्द्र था। इस धरती पर आजादी एवं स्वतंत्रता आंदोलन के बड़े-बड़े निर्णय हुए है। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज की स्थापना करने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, महान क्रांतिकारियों के मुकदमों को लड़ने वाले पण्डित मदन मोहन मालवीय, आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर व शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा को हम प्रयागराज की धरती पर देखते हैं।

उप-मुख्यमंत्री ने स्वरूपरानी मेडिकल कालेज प्रयागराज के परिसर में विधायक निधि से 10 लाख रूपये से शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण एवं अन्य कार्यों हेतु प्रशासन के द्वारा प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि और धनराशि की आवश्यकता होगी तो उसकी व्यवस्था भी की जायेगी। उप-मुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्त से उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में उनकी प्रतिमा के बगल में कार्यक्रम स्थल पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी व अन्य आयोजनों हेतु नियमानुसार स्थायी व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से हम काकोरी ट्रेन ऐक्शन के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे है और पूरे साल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस ट्रेन एक्शन की घटना गतिविधियों एवं उस समय की परिस्थितियों से आमजनमानस को अवगत कराने व जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा फहराया जायेगा। कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वप्न को साकार करना व आजादी के कार्यक्रमों का आयोजन सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है। अपितु यह हम सबकी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का उत्तरदायित्व है कि राष्ट्रीय पर्व एवं राष्ट्र के लिए बलिदान देने वालों की स्मृति में यदि कोई कार्यक्रम हो तो हम भारतवासी एकजुट होकर उसमें सम्मिलित हो।

उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर व विश्व की महाशक्ति बनाने का कार्यक्रम चल रहा है। हम सबका यही लक्ष्य है और हम अपने इस लक्ष्य से विचलित नहीं होते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने व प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

काकोरी शताब्दी महोत्सव की शुरूआत शहीद स्मृति यात्रा द्वारा की गई जो सिविल लाइंस सुभाष चौराहा से प्रारंभ होकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क पर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रयागराज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दांदूपुर, सेंट एंथोनी गर्ल्स इण्टर कालेज तथा ज्वाला देवी इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कलाकार राज नारायण पटेल और साथियों द्वारा देशभक्तिपूर्ण लोक गायन किया गया। एनसीसी, स्काउट एण्ड गाइड द्वारा यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

मंच संचालन डा. प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा तथा कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल ,विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बी.के. सिंह, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, राजेंद्र मिश्र, अश्विनी पटेल, डा अंगद पटेल कविता पटेल, विनोद प्रजापति, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची, प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, जिला विकास अधिकारी, भोलानाथ कनौजिया, अशोक कुमार मौर्य सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply