16.6 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

पान मसाला व तम्बाकू को लेकर व्यापारी ने किया विरोध।

पान मसाला व तम्बाकू को अलग-अलग दु‌कानों पर बिक्री करने की सरकारी अधिसूचना पर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से दर्ज कराया विरोध।

बहराइच। प्रदेश में एक ही दुकान से पान मसाला व तम्बाकू की एक साथ बिक्री पर लगी रोक को अव्यवहारिक बताते हुए व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपना विरोध दर्ज कराया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के निर्देश पर बहराइच उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के माध्यम से सीएम योगी को ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन के अनुसार आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वारा जारी अधिसूचना में उत्तर प्रदेश में अब एक ही दुकान से पान मसाला और तम्बाकू की एक साथ बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। यह आदेश पूर्ण रुप से अव्यवहारिक है। क्योंकि पान मसाला और तम्बाकू व्यवसाय हर गली नुक्कड़, चौक व चौराहों पर होता है जिसे कि अधिकतम गरीब वर्ग के व्यापारी व्यापार करके अपने परिवारजनों का भरण पोषण करते हैं। आदेश के अनुसार पान मसाला एवं तम्बाकू एक साथ बेचने वाले दुकानदारों को फूड लाइसेन्स लेना पड़ेगा जिसके लिए कई बार उनको सरकारी विभागों का चक्कर लगाना होगा।

इससे अफसरशाही को ही मात्र बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय पुलिस भी दुकानदारों को नाजायज रूप से परेशान कर उनका उत्पीड़न करेगी। पान-मसाले के दुकानदारों के लिए यह लाइसेन्स लेना पूर्णतः असंभव होगा।ज्ञापन में उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से निवेदन किया गया है कि उत्तर प्रदेश में पान मसाला एवं तम्बाकू की बिक्री पर या तो पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाय अन्यथा नियम को संज्ञान में लेकर इसे वापस लिया जाए।ज्ञापन देने हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं व्यापारी श्याम करन टेकड़ीवाल, उद्योग व्यापार मंडल बहराइच के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुलभूषण अरोरा, जिला महामंत्री बृजमोहन मातनहेलिया, बहराइच व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सोनी ‘दाऊजी’, महामंत्री आशीष कंसल, कोषाध्यक्ष सुमित खन्ना, उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा व मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles