15.1 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

पुलिस द्वारा एक नफर शातिर वारण्टी गिरफ्तार।

बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व वांछित वारण्टी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, हेड कांस्टेबल अवधेश यादव, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार हमराही फोर्स द्वारा न्यायालय प्रथम प्रधान न्यायाधीश प्रधान न्यायालय ने रीतू कुमारी प्रति किशुन साहू धारा 128 सीआरपीसी थाना मूर्तिहा जनपद बहराइच में जारी गिरफ्तारी वारण्ट व रिकवरी वारण्ट से सम्बन्धित वारण्टी किशन साहू पुत्र सांवली शाहू निवासी चर्दा दाखिला जमोग थाना रुपईडीहा। जिसके संबंध में पूर्व में भी कई बार वारण्ट निर्गत हुआ परन्तु वारण्टी नेपाल भाग जाता था और न्यायालय पर उपस्थित नहीं हो रहा था। उपरोक्त वारण्टी किशुन शाहू उपरोक्त की गिरफ्तारी व रिकवरी के संबंध में पुलिस अधीक्षक से कड़े निर्देश प्राप्त हुए । न्यायालय के आदेश व उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशो के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से वारन्टी किशुन शाहू उपरोक्त घर पर होने की सूचना पर उसके घर ग्राम चर्दा दाखिला जमोग थाना रूपईडीहा में दबिश दिया गया। वारण्टी किशुन शाहू उपरोक्त मौजूद मिला । वारण्टी उपरोक्त को न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी प्रपत्र से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर पेशी हेतु न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles