UP रुपईडीहा चौकी का औपचारिक रूप से हुआ उद्घाटन।

42वी वाहिनी एसएसबी के कार्यक्षेत्र में अवस्थित एकीकृत जाँच चौकी रुपईडीहा का औपचारिक रूप से हुआ उद्घाटन।

Uttar Pradesh बहराइच। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यक्षेत्र सीमा चौकी रुपईडीहा में स्थित एकीकृत जाँच चौकी का आदित्य कुमार मिश्रा (भा.पु.से.) चेयरमैन एलपीएआई एवं प्रतिपक्ष नेपाल से आये आशीष गुजराल एनआईटीडीबी,टी.आर. जोशी, चेयरमेन आईसीपी नेपाल के कर कमलो द्वारा औपचारिक रूप से फीता काट कर शुभारम्भ किया गया साथ ही एकीकृत जाँच चौकी द्वारा वाणिज्यक वाहनों के आवागमन हेतु एक भारी वाहन को हरी झंडी दिखा कर नेपाल राष्ट्र के लिए रवाना किया गया। बताया कि यहाँ से वाहनों की आवाजाही से वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी तथा ख़राब होने वाले सामान को कम समय में एक देश से दूसरे देश में पहुचने में सुगमता होगी। रुपईडीहा में वाहनों के कारण होने वाली असुविधा से निजात मिलेगी। एकीकृत जाँच चौकी क्षेत्रीय सहयोग और कनेक्टिविटी की आवश्यकता को दर्शाता है। दोनों देशो के आपसी सहयोग से संबंधों में मजबूती के साथ साथ व्यवसाय एवं आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर गंगा सिंह उदावत, कमांडेंट 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बी.एस.सिशोधिया मैनेजर एलपीएआई रुपईडीहा, पंकज मणि त्रिपाठी, सीमा शुल्क अधीक्षक, प्लांट कोरेनटाइन, कृषि मंत्रालय , प्रदीप सिंह ,सहायक कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल के साथ- साथ प्रतिपक्ष नेपाल के गणमान्य व्यक्तियों एवं संवंधित विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे |

Leave a Reply