सड़क पर खुलेआम दौड़ रहे सैकड़ो ओवरलोड वाहन।

सड़क पर खुलेआम दौड़ रहे सैकड़ो ओवरलोड वाहन।

विभागीय मंत्री की कार्यवाही के बाद भी नहीं रुके ओवरलोड वाहनों के पहिए।

UP रामसनेहीघाट-बाराबंकी। अभी हाल ही में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वयं लखनऊ अयोध्या हाईवे पर ओवरलोड वाहनों को पकड़कर आरटीओ के माध्यम से संबंधित वाहनों को सेट करने का काम किया था। लेकिन मंत्री के यह कार्रवाई लखनऊ अयोध्या हाईवे पर बैठक दौड़ते ओवरलोड वाहनों पर न कही साबित हुई है। यहां रोजाना सैकड़ो की संख्या में ओवरलोड वाहन सड़क पर दौड़ते देखे जा सकते है। जानकारी के मुताबिक हाईवे से भिटरिया हैदरगढ़ रोड़ पर प्रतिदिन अनेकों ट्रक मौरंग खचाखच भरी हुई लेकर बेधड़क चलते है। इससे राजस्व को चूना जिम्मेदार अधिकारी लगाते है। नाम न छापने के शर्त पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन गाड़ियों का सीधा सम्बन्ध आरटीओ से होता है। जिससे की लाखों रुपए के आमदनी का हिस्सा जिम्मेदारों तक भी पहुंच जाता है। इसलिए यही जिम्मेदार अधिकारी धृतराष्ट्र बनकर सड़क पर टहलते रहते है और इन ओवरलोडिंग ट्रकों पर कार्यवाही नहीं होती है। इस कार्य में पुलिस की मिली भगत होती है जिन्हें हर गाड़ियों का रुपया मिलता है। बांदा से लोडेड मौरंग भरी हुई ओवरलोडिंग ट्रकों पर हर चौराहे पर पुलिस की तैनाती रहती है और उसे रोकने में सक्षम नहीं है।

Leave a Reply