22.1 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

यूपी बोर्ड के रिजल्ट में शामिल टॉप टेन के छात्रों को दी बधाई : ए के शर्मा

मेधावी छात्र विकसित भारत संकल्प के बनेंगे सारथी : ए.के. शर्मा

मंत्री शर्मा ने मेधावी छात्रों से फ़ोन पर की बात, बधाई देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की

Uttar Pradesh लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं के परिणामों में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह सभी बच्चे देश का भविष्य है और विकसित भारत संकल्प के सारथी बनेंगे। उन्होंने यूपी बोर्ड के रिजल्ट में टॉप टेन में शामिल मऊ की दो छात्रा हर्षिता शर्मा, अनुष्का यादव और एक छात्र अभिषेक प्रजापति से फोन पर बात कर उनको शुभकामनायें दी। मंत्री शर्मा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उन्हें नियमित रूप से पुस्तकालय जाने और अखबार पढ़ने की सलाह दी। जिससे उन्हें अकादमिक विषयों के साथ-साथ समसामयिक विषयों की भी जानकारी हो सके।

मंत्री शर्मा ने मधुबन की हर्षिता शर्मा और चिरैयाकोट के अभिषेक प्रजापति से बात की। दोनों ही छात्रों ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 7वीं रैंक हासिल की है। वहीं कोपागंज की तनुष्का यादव ने 96.20 प्रतिशत अंक पाकर 9वी रैंक प्राप्त की है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपको एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने के साथ ही लगन और धैर्य बनाए रखना होगा। आप सभी नये भारत के साथ ही नए उत्तर प्रदेश के विकास के सारथी हैं। आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पर हम सभी को गर्व है और मां सरस्वती की कृपा आप पर यूं ही बनी रहे। उन्होंने कहा कि आपकी सफलता में आपके माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है उन्हें भी बधाई एवं शुभकामनायें।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को यूपी बोर्ड ने दसवीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की है जिसमें दसवीं में 89.55 प्रतिशत तो इण्टर में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles