20.1 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया नागरिक कल्याण कार्यक्रम।

कार्यक्रम के अंतर्गत वृहत नशा मुक्ति जागरूकता रैली के उपरांत सीमावर्ती जरूरतमंद युवाओ को वितरण किये गये खेल सामग्री।

Bahraich रुपईडीहा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देशन में “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत सीमा चौकी रुपईडीहा के कार्यक्षेत्र में वृहत जन जागरूकता रैली का आयोजन, आचार्य रमेश चंद्र बालिका इंटर कॉलेज से नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन, रुपईडीहा बाजार तथा रुपईडीहा बस स्टैंड एवं सीमा चौकी रुपईडीहा तक किया गया। इस अवसर पर लार्ड बुद्धा पी.जी. कॉलेज के निदेशक डॉ० हरीश चन्द्र सचिव डा. यशपाल, सीमा शुल्क अधीक्षक रुपईडीहा पंकज मणि त्रिपाठी, तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्मिकों के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्र के लगभग 250 बच्चों, युवाओ एवं एनसीसी कैडेट्स ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।रैली के उपरान्त लार्ड बुद्धा पी.जी. कालेज के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद समग्री का वितरण किया जिसमे वॉलीबॉल- 18 नग फुटबॉल-18नग , कैरमबोर्ड-18नग ,बैडमिंटन-108नग, कुल 198 लाभार्थी मौके पर लाभान्वित हुए। सभा को संबोधित करते हुए वाहिनी के राजरंजन , द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा बताया गया कि एसएसबी लगातार नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम ,सामाजिक चेतना अभियान, पशु चिकित्सा शिविर मानव चिकित्सा शिविर एवं अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को लाभान्वित करती रहती है | आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों, युवाओं,युवतियों एवं स्थानीय जनता को नशा उन्मूलन एवं नशें के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना है। इस कड़ी में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद हमारे जीवन को बेहतर बना सकता है। जिससे आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होगें और नशें से दूर रहेंगे और आपका भविष्य उज्जवल होगा।

कार्यक्रम के दौरान सीमा चौकी रुपईडीहा से बासुकी नंदन पांडेय सहायक कमांडेंट अधिनस्थ अधिकारीगण व 50 अन्य बल कार्मिकों एवं 15 महिला कार्मिकों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रतिभाग लिया । साथ ही स्थानीय जनता सामिल रहे व मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा एसएसबी के इस कल्याणकारी कार्यक्रम की सराहना की गई।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles