रिसिया के बिशुनापुर गांव में जानवर ने ग्रामीण पर किया हमला 

ग्रामीणों ने घेर कर जानवर को मार डाला, मारा गया जानवर भेड़िया है या सियार इस पर हो रही चर्चा

बहराइच। मासिक क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने आदमखोर जानवर ने मंगलवार की शाम रिसिया क्षेत्र के विष्णुपुर गांव में एक अधेड़ ग्रामीण को हमला कर घायल कर दिया ग्रामीण की नाक जानवर के हमले में जख्मी हो गई। इस हमले के बाद ग्रामीणों ने घेर कर जानवर को मार डाला गांव में जानवर का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ है। मारा गया जानवर भेड़िया है या सियार इस पर अटकलें लगाई जा रही हैं।

जनपद के लगभग तीन दर्जन गांव पिछले तीन माह से नरभक्षी जानवरों के आतंक से परेशान हैं। इस जानवर ने नौ बच्चों और एक महिला की जान ले ली है। एक बच्ची तथा महिला को भेड़िए के हमले से नहीं जोड़ा जा रहा है इस पर अभी विचार चल रहा है लेकिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार सात लोग नरभक्षी जानवर के हमले में मारे जा चुके हैं और चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर चुके हैं लेकिन नरभक्षी जानवर की गतिविधियों में कोई अंकुश नहीं लगा है हालांकि वन विभाग मुख्यमंत्री के दौरे के बाद हुए हमले को भेड़िया का हमला नहीं मान रहा है। डीएफओ का तर्क है कि भेड़िया छत पर चढ़कर हमला नहीं करता है लेकिन बालक के घायल होने पर किस जानवर का हमला है किस पर वह जांच की बात कहते हैं। एक महिला की भी जानवर के हमले में मौत हुई है उसका भी ब्लड सैंपल तथा घाव से जानवर के लार का सैंपल लिया गया है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि हमला करने वाला जानवर भेड़िया था या कोई और। इस बीच मंगलवार की शाम एक जानवर ने अधेड़ ग्रामीण पर हमला किया और उसकी नाक को जख्मी कर दिया इस पर ग्रामीण की चीज पुकार पर अनेक ग्रामीण इकट्ठे हुए और लाठी डंडों से पीट कर जानवर को मार डाला जानवर का व मौके पर पड़ा है लेकिन यह जानवर भेड़िया है या सियार यह स्पष्ट नहीं हो पाया है वन विभाग की टीम का इंतजार किया जा रहा है।