रुपईडीहा, बहराइच। स्वच्छता जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ में नगर वासियों से अपील की गई कि वह सड़क पर और नालों में गंदगी ना फेंके। सफाई कर्मी को इस आशय का शपथ दिलाया गया कि वह सफाई अभियान सुबह 5:00 बजे से शुरू करें और नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।
शासन के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर स्वच्छता ही सेवा, अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है। जिस की गंदगी से उत्पन्न बीमारियों के चपेट में आम जन आने से बच सके।कार्यालय नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य व अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह, सीएम फेलो ईओ रामेश्वर ने स्वछता के प्रति नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं को स्वछता पखवाड़ा की शपथ दिलाकर स्वछता के प्रति जागरूक किया गया।जिसमें चेयरमैन डॉ. वैश्य नें कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हम सभी यदि स्वस्थ रहना चाहते हैं तो स्वच्छता अति आवश्यक है। जिसमें नगर पंचायत के सभी सुपरवाईजर, सफाई नायक, लिपिक गंगा प्रताप सिंह, मनीराम यादव, किशन गुप्ता अजय कुमार, अभिषेक यादव, संदीप पाण्डेय, सुजीत मिश्रा, मनीराम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।