प्रतियोगिता में समीक्षा श्रीवास्तव रहीं अव्वल
नानपारा, बहराइच। स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगरपालिका परिषद ने सुंदर शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में स्वच्छता को लेकर निबंध प्रतियोगिता का अयोजन किया। जिसमें विद्यालय के काफी संख्या में छात्र छात्राओं में सहभागिता की।प्रतियोगिता के प्रथम चरण में जूनियर स्तर के छात्र छत्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में समीक्षा श्रीवास्तव प्रथम, मनीषा जायसवाल द्वितीय, पल्लवी वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरुस्कार व अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एसबीएम प्रभारी विद्या प्रसाद जायसवाल ने प्रतिभागियों व शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाईं। श्री जायसवाल ने बच्चों को साफ-सफाई का महत्व बताते हुए नगर को साफ सुथरा रखने के लिए पालिका द्वारा किए जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपील की कि कूड़े को निर्धारित स्थलों पर ही फेंका जाए। इससे नगर को साफ सुथरा रखने में मदद मिलेगी। साथ ही गीला व सूखा कचरा अलग अलग डालने की अपील की। विद्यालय प्रबन्धक अतुल चंद श्रीवास्तव ने पालीथिन के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पालीथिन पर्यावरण के लिए बेहद घातक है। इसका प्रयोग नही करना चाहिए आप सभी माता पिता से पालीथिन का उपयोग न करने के लिए कहे। इस मौके पर विद्यालय शिक्षक सहित नगरपालिका कर्मी मौजूद रहे।