16.6 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भब्य कलश यात्रा।

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भब्य कलश यात्रा

यात्रा में 108 महिलाएं हुई सम्मिलित।

रामसनेहीघाट-बाराबंकी। स्थानीय नगर पंचायत के लक्ष्मी नारायण मंदिर सुमेरगंज में 11 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के मद्देनजर सोमवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। कलश यात्रा दिन में 11 बजे निकाली गई। इसमें कन्याएं ओर महिलाओं द्वारा अपने सिर पर 108 कलश रखकर मंदिर प्रांगण से निकली और क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों से होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस दौरान कलश यात्रा में भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए श्रद्धालु चल रहे थे। कलश यात्रा पुन: मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। शाम को 5बजे से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा के यजमान करुणा शंकर गुप्ता, गिरीश गुप्ता, रितेश गुप्ता, आलोक गुप्ता राहुल, अंकुर गुप्ता सहित आदि शामिल थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles