36.9 C
New Delhi
Friday, July 4, 2025
Home Blog Page 134

भेड़िए के हमले में एक और महिला घायल, क्षेत्र में दहशत

लगातार हो रहे हमलों से प्रभावित क्षेत्र में तैनात टीम के सदस्यों की नींद हराम 

अजय त्रिपाठी 

बहराइच। मादा भेड़िया के पकड़े जाने के बाद से भेड़ियों के हमले एक बार फिर तेज हो गए हैं। मंगलवार की रात दो किशोरियों समेत चार लोगों को घायल करने के बाद बुधवार की रात आदमखोर भेड़िये ने एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया। महिला की चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो भेड़िया फरार हो गया। महिला को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे बहराइच मेडिकल कालेज भेज दिया गया। पांच भेड़ियों के पकड़े जाने के बावजूद जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है। वहीं कई टीमें छठवें भेड़िये को पकड़ने के लिए लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं, लेकिन वह लगातार चकमा दे रहा है। खैरीघाट के रायपुर कोरियन टेपरा गांव में 50 साल की पुष्पा देवी परिवार के साथ रहती हैं। वह बुधवार की रात घर के बरामदे में सो रहीं थीं। इस दौरान रात करीब 12 बजे आदमखोर भेड़िया दबे पांव घर में घुस गया। उसने महिला की गर्दन को जबड़े में दबा लिया। इसके बाद चारपाई से घसीटकर ले जाने की कोशिश करने लगा। महिला की चीख सुनकर परिवार के लोगों की नींद खुल गई। वह तुंरत मौके पर पहुंचे. इस पर भेड़िया फरार हो गया। परिवार के लोग पुष्पा देवी को स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां से हालत चिंताजनक बताते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया। महिला के दामाद दिनेश ने बताया कि इस समय उनकी पत्नी मायके में है। पत्नी ने फोन पर घटना की जानकारी दी। इस पर वह ससुराल पहुंचे। चीख सुनकर परिवार के लोग न जगते तो भेड़िया सास की जान ले लेता।मंगलवार की रात भी भेड़िये ने महसी इलाके के गांव गडरियन पुरवा मैकुपुरवा गांव की 11 साल की सुमन और गांव भवानीपुर की 10 साल की शिवानी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. आदमखोर भेड़ियों के हमले में अब तक 9 बच्चों और एक महिला की जान जा चुकी है। जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग के अनुसार जिस भेड़िये की तलाश की जा रही है, वह लंगड़ा हो सकता है. उसके भेड़ियों का सरदार होने की भी आशंका है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक नवाबगंज के अध्यक्ष बने अरविंद

विधायक और प्रमुख ने शिक्षकों को किया सम्मानित

बहराइच। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज ब्लॉक इकाई द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज (बाबागंज) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विकास खंड नवाबगंज के अध्यक्ष पद पर अरविंद वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। इसके साथ ही विभिन्न पदों पर भी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए थे। निर्वाचन के बाद पदाधिकारी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जिला अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज के विभिन्न पदों पर हुए चुनाव में अरविन्द वर्मा को निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित किया गया तथा उनके साथ ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद कुमार गिरि, जीतेन्द्र शर्मा कार्यालय प्रभारी, वैभव सिंह विशेन ब्लॉक मंत्री पद पर चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में विगत शैक्षिक सत्र में विकासखंड के चयनित निपुण विद्यालयों के समस्त स्टाफ तथा वर्तमान शैक्षिक सत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों तथा विगत शैक्षिक सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विकास क्षेत्र में कार्यरत अकादमिक रिसोर्स पर्सन एआरपी सुनील कुमार, राकेश मौर्या, निर्मल शुक्ला तथा केआरपी अमित कुमार व जितेंद्र बहादुर तथा विकास क्षेत्र के समस्त नोडल संकुल शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा, महामंत्री उमेश चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी सहित समस्त कार्यकारिणी नवाबगंज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कर्मवीर को लखनऊ विश्वविद्यालय से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

बहराइच। कैसरगंज के ग्राम उमरी निवासी कर्मवीर सिंह को लखनऊ विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्राप्त हुई है। कर्मवीर सिंह सर्वोदय पीजी कॉलेज घोसी मऊ में मनोविज्ञान विषय के फअसिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें यह उपाधि साइकोसोशल प्रेडिक्टर्स आफ ग्रिट इन सिविल सर्विसेज एस्पियरेंट्स विषय पर प्राप्त हुई है। उनके शोध निर्देशक प्रोफेसर पीसी मिश्र हैं। उनके बाबा डॉ. अवध नरेश सिंह अवधेश प्रसिद्ध साहित्यकार हैं तथा चाचा मनोज कुमार सिंह तहसील कैसरगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। कर्मवीर की इस सफलता पर किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वायत्तशासी की प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह सहित कार्यालयाधीक्षक राजवंत सिंह, मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्यभूषण सिंह व धर्मवीर सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

दो किलो दो सौ ग्राम चरस कीमत करीब 60 लाख रूपये के साथ एक गिरफ्तार

बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो की धरपकड़ के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक विजय कुमार महिला उप निरीक्षक रौशनी वर्मा,हेड कांस्टेबल मुलायम यादव,कांस्टेबल सन्दीप चौहान,महिला कांस्टेबल प्रिया पाण्डेय व एसएसबी के निरीक्षक जीडी सत्येन्द्र कुमार सिंह,सदानन्द कलिता,सत्यावती,पूजा कुमारी,दिया कलिता,अनुज कुमार मय डाग रिकी की संयुक्त टीम द्वारा चेक पोस्ट पर संयुक्त चेकिग के दौरान सीता घर्ति पत्नी वर्ण घर्ति निवासी प्रथा उत्तरगंगा वार्ड नंबर पांच जिला रुकुम पूर्व राष्ट्र नेपाल उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी से 02 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुआ जो अभियुक्ता द्वारा बाडी फिटिग किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0415/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अभियुक्तगण उपरोक्त को पेशी हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।

Meerut Metro: भारत में पहली मेड इन इंडिया मेट्रो चलेगी यूपी के इन जिलों में

Meerut Metro: भारत में पहली मेड इन इंडिया मेट्रो चलेगी यूपी के इन जिलों में

Meerut Metro: अगर आप बसों में सफर करके थक चुके हैं तो हमारे पास आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, मेरठ साउथ के लिए नमो भारत रैपिड ट्रेन सेवा की शुरुआत के साथ ही शहर में मेट्रो ट्रेन चलाने का विचार शुरू हो गया है। मेरठ में तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन में 13 स्टेशन होंगे। इस मेट्रो की अधिकतम गति 135 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Meerut Metro से यूपी के इन जिलों की परिवहन प्रणाली में आएगी क्रांति

23 किलोमीटर लंबे मेरठ मेट्रो ट्रैक में पांच किलोमीटर भूमिगत और अठारह किलोमीटर एलिवेटेड जगह है। मेरठ में कुल तेरह स्टेशन हैं। इनमें से नौ स्टेशन एलिवेटेड हैं और तीन जमीन के नीचे हैं। हालांकि, एक स्टेशन जमीन पर होगा।इन सबके बीच, एनसीआरटीसी ने शनिवार को मेरठ मेट्रो के आधुनिक ट्रेन इंटीरियर और यात्री-केंद्रित सुविधाओं का खुलासा किया। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने गाजियाबाद के दुहाई में आरआरटीएस डिपो में अनावरण समारोह का उद्घाटन किया।

गोयल ने कहा की यह मेट्रो प्रणाली मेरठ (Meerut Metro) के परिवहन नेटवर्क को पूरी तरह से बदल देगी। यह शहर के जीवन स्तर, उत्पादकता और कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। “मेड इन इंडिया” अभियान के तहत मेरठ मेट्रो के लिए ट्रेन सेट भारत में बनाए जाएंगे। मेसर्स एल्सटॉम को इन ट्रेन सेटों के निर्माण का काम दिया गया है। इनके उत्पादन के अलावा, वे पंद्रह साल की अवधि के लिए इनके रखरखाव का भी ध्यान रखेंगे। इस फैक्ट्री ने अब तक एनसीआरटीसी को पांच ट्रेन सेट की आपूर्ति की है।

मेरठ मेट्रो (Meerut Metro) ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सुविधाओं में आपातकालीन संचार प्रणाली, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सीसीटीवी कैमरे, एयर कंडीशनिंग और आरामदायक कुर्सियाँ शामिल हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, प्लेटफ़ॉर्म स्क्रीन डोर (पीसीडी) का भी निर्माण किया जाएगा।

महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांग लोगों को मेरठ मेट्रो के सभी स्टॉप और ट्रेनों में विशेष सुविधाओं का लाभ मिलेगा। गोयल ने कहा, “मेरठ मेट्रो का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है और 2025 तक जनता को इस परियोजना की पूरी सुविधा मिल जाएगी।” उत्तर में मोदीपुरम और दक्षिण में मेरठ दक्षिण दोनों ही मेरठ मेट्रो से जुड़ेंगे। गाजियाबाद और मेरठ में रहने वाले लोगों को यह काफी सुविधाजनक लगेगा। मेरठ मेट्रो ट्रैक पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक से दो किलोमीटर की दूरी पर स्टेशन बनाए जा रहे हैं। Meerut Metro

 

Read This Also – डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक

संत मौनी महराज के उद्घाटन के साथ गणेश पूजा महोत्सव शुरू

गाजे बाजे के साथ पंडाल भक्तो ने स्थापित किया गणपति बप्पा को

पयागपुर,बहराइच। श्री गणेश पूजा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश पूजा महोत्सव का संत श्री मौनी महराज द्वारा गणपति के आंखों पर लगी पट्टी का अनावरण करके किया गया। गणेश पूजन समारोह के मुख्य संयोजक मनोज सोनी ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में सुबह और सायं दोनो समय संगीत मई आरती का आयोजन होगा ।आरती के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रतिदिन एक घंटे भजन संध्या का आयोजन संपन्न होगा।उन्होंने कहा कि विद्वान पुरोहित राम जी पांडेय के निर्देशन में मुख्य यजमान जितेंद्र और निशा सोनी दंपत्ति द्वारा वैदिक रीति से विध्न विनाशक की पूजा की जाएगी।प्रतिदिन सायंकाल की आरती और भजन संध्या के बाद पलिया की मशहूर राधा कृष्ण झांकी ग्रुप द्वारा देर रात तक धार्मिक झाकियों का प्रस्तुती करण होगा।संयोजक श्री मनोज सोनी ने बताया 12 सितंबर को महा आरती और तेरह सितंबर को भव्य विसर्जन यात्रा गाजे बाजे के साथ निकलेगी ।प्रतिमा विसर्जन के बाद फूलमती मंदिर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा।कार्यक्रम के आयोजन में मोहित शुक्ला, बृजेश गुप्ता,मुकेश अग्रवाल, विक्की सोनी,राहुल सोनी गोविंद शुक्ला पप्पू शर्मा और पंकज सोनी तथा संतोष सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता सक्रिय रहे।

आलोक प्रसाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने कैसरगंज एसडीएम

वादों का शीघ्र निस्तारण पहली प्राथमिकता: आलोक प्रसाद

सिराज अली

कैसरगंज,बहराइच। जनपद के तहसील कैसरगंज में नव आगंतुक आलोक प्रसाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कैसरगंज में एसडीएम के पद पर तैनाती हुई है।आलोक प्रसाद 2022 बैच के आईएएस है। इससे पूर्व मिर्जापुर में तैनाती रही। आलोक प्रसाद 2020 में आईपीएस की परीक्षा भी उत्तीर्थ की और ट्रेनिंग के दौरान ही आईएएस में सिलेक्शन हो गया। एसडीएम कैसरगंज की पहली प्राथमिकता वादों का शीघ्र निस्तारण और जनता की समस्याओं का समाधान होना है शासन के मनसाअनुसार वा शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना यह मेरी प्राथमिकता है। तहसील कैसरगंज की जनता के लिए राजस्व संबंधी कोई भी शिकायत हो तो सीधे संपर्क स्थापित करें हर फरियादी की फरियाद न्यया उचित ढंग से एवं समयबद्ध तरीके से की जाएगी।

श्री कृष्ण जन्मोत्स बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

चरदा,बहराइच। जिले में ब्लॉक नवाबगंज ग्राम पंचायत चौंगोई बिलासपुर ग्राम महागाँव में बड़े उत्साह के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। जिससे सांस्कृतिक उत्सव का एक जीवंत केंद्र बना। भगवान कृष्ण के जन्म को समर्पित यह उत्सव जीवंत गतिविधियों, मनमोहक प्रदर्शन और भक्ति के माहौल से भरा था। फूलों, गुब्बारों और भगवान कृष्ण को खूबसूरती से सजाया गया। जिससे उत्सव का माहौल बन गया। बच्चे बांसुरी, मुकुट और पारंपरिक पोशाक के साथ छोटे कृष्ण और राधा की वेशभूषा में पहुंचे। जिससे कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ गया। उत्सव एक विशेष सभा के साथ शुरू हुआ जहां बच्चों ने भक्ति गीत और भगवान कृष्ण की स्तुति में श्लोक पढ़ने में भाग लिया। भजन गाने वाली छोटी-छोटी आवाजों ने हवा को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। एक प्रमुख आकर्षण भगवान कृष्ण के बचपन के दृश्यों का मंचन था। बच्चों ने कृष्ण की चंचल शरारतों, मक्खन के प्रति उनके प्रेम और गोपियों के साथ उनके घनिष्ठ संबंध को उत्साहपूर्वक चित्रित किया। इसी बीच रोमांचक कार्यक्रम में कोशिश कर रहे इन छोटे बच्चों का दृश्य मनमोहक भी था और हँसी से भरा भी है। उत्सव का समापन प्रसाद के वितरण के साथ हुआ। जो सांप्रदायिक सद्भाव और खुशी का प्रतीक है। पंकज उपाध्याय कमेटी के सचिव ने सभा को संबोधित किया और बच्चों को उत्सव में इतनी गहराई से व्यस्त देखकर खुशी व्यक्त की उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में उनके समर्थन के लिए कमेटी के सदस्य और ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया।

इस दौरान मोहित उपाध्याय अध्यक्ष,पंकज उपाध्याय सचिव,संदीप उपाध्याय उपाध्यक्ष,सोनू उपाध्याय उपसचिव,विनय सोनकर उपकोषाध्यक्ष,रवि उपाध्याय उपाध्यक्ष,ललित सोनकर महामंत्री,धर्मेंद्र उपाध्याय सदस्य,फूलचंद चौहान सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित रहे।