31.5 C
New Delhi
Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 15

क्या है गोल्डन डोम? चीन और रूस के डर से अमेरिका ने शुरु किया नया प्रोजेक्ट, जानिए कितना होगा खर्च?

golden dome trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार 20 मई को एक नए और महत्वाकांक्षी मिसाइल सिक्योरिटी सिस्टम ‘गोल्डन डोम’ की घोषणा की। कहा जा रहा है कि यह सिस्टम कुछ ऐसा होगा जिसके माध्यम से दुश्मन की मिसाइल का तुरंत पता लगाया जा सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें बीच में ही ट्रैक कर लेना और उन्हें चंद सेकण्ड में तहस नहस करने का काम भी यह गोल्डन डोम करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गोल्डन डोम प्लान के लिए खर्च के बारे में भी पूरी जानकारी दी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर गोल्डन डोम प्रोजेक्ट है क्या और इससे अमेरिका को क्या-क्या फायदे होने वाले हैं?

क्या है गोल्डन डोम?
दरअसल, गोल्डन डोम एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो विदेशी खतरों से अमेरिका की रक्षा करेगा। खासकर रूस और चीन से बचने में गोल्डन डोम के माध्यम से मदद मिलेगी। वैसे इजरायल के आयरन डोम की तुलना में अमेरिका का यह प्रोजेक्ट काफी महंगा साबित हो सकता है। दरअसल, इजराइल ने भी कुछ ऐसा ही प्रोजेक्ट पहले से ही शुरू कर दिया है। अब इसमें अमेरिका का नाम भी शामिल हो गया है। हालांकि अमेरिका का यह प्रोजेक्ट आयरन डोम की तुलना में काफी महंगा होगा। खास बात यह है कि जैसे ही अमेरिका ने यह घोषणा की उसके बाद से ही कनाडा ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई।

golden dome trump

क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने कहा कि, “मैंने अपने चुनाव अभियान में अमेरिका की जनता से वादा किया था कि मैं मिसाइल डिफेंस शील्ड बनाऊंगा। आज मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि हमने आधाकारिक तौर पर इस स्टेट ऑफ आर्ट सिस्टम के लिए आर्किटेक्चर का चयन कर लिया है। इस प्रोजेक्ट का काम स्पेस ऑपरेशन के मौजूदा उप प्रमुख माइकल गीतलीन देखेंगे। वहीं सैन्य अधिकारियों को गोल्डन डोम का विचार काफी पसंद आया है।” ट्रंप ने बताया कि यह बिल कांग्रेस में है जिसके जरिए 25 बिलियन डॉलर के आवंटन का प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि, पूरे सिस्टम को बनाने में लगभग 175 बिलियन डॉलर की लागत आने वाली है। इसका पूरा निर्माण अमेरिका में किया जाएगा।

golden dome trump

क्या है इसकी खासियत?
ट्रंप के मुताबिक गोल्डन डोम का मकसद एक सैटेलाइट आधारित नेटवर्क तैयार करना है जो दुश्मनी मिसाइल की पहचान कर सकेगा और उन्हें बीच में ही रोक सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि सिस्टम में सैकड़ो सेटेलाइट भी शामिल होंगी। इसके अलावा यह रियल टाइम डाटा शेयरिंग और रडार इंटेलिजेंट से लैस होंगे। इसमें AI आधारित ट्रैकिंग और फायर कमान भी शामिल होगी।

ये भी पढ़ें: कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं कैंसर पीड़ित Joe Biden? पीछे छूट जाने की होड़ में कमाई अचूक संपत्ति!

NTR:100 करोड़ी शादी, 18 करोड़ का सजाया मंडप, पहनी 1 करोड़ की साड़ी, फिर इस बात पर खूब हुआ हंगामा!

साउथ इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री फिल्मी सितारें अपनी शादियों में पानी की तरह पैसा बहाते हैं। हालांकि कई सितारे ऐसे भी है जो बहुत ही सिंपल शादी करना पसंद करते हैं, लेकिन इससे इतर साउथ इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता जूनियर एनटीआर की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। इस शादी में करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। आज 20 मई को जूनियर एनटीआर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। तो चलिए खास मौके पर जानते हैं जूनियर एनटीआर की शादी के बारे में…

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरु हुआ करियर
सबसे पहले हम आपको बता दे कि जूनियर एनटीआर ने सिर्फ 8 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने सबसे पहले अपने दादा की 1991 में रिलीज हुई ‘ब्रह्मऋषि विश्वमित्र’ में काम किया। इसके बाद उन्होंने 18 साल की उम्र में साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘निन्नू चूडलानी’ से डेब्यू किया। वही फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर-1’ से उन्हें इंडस्ट्री में सफलता हासिल हुई और फिर उनकी सुपरहिट फिल्मों का लाइन जो शुरू हुई तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।

ntr wedding

बता दें, जूनियर एनटीआर ने मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ सबसे ज्यादा काम किया है। उन्होंने ‘स्टूडेंट नंबर-1’ से लेकर ‘लोक परलोक’, ‘सिम्हाद्री’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों में काम किया और उनकी यह चारों की चारों फिल्में ही सुपरहिट साबित हुई।

करोड़ों में की शादी
बता दे जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में शादी की थी। उनकी ग्रैंड वेडिंग हुई थी जिसकी चर्चा आज भी होती है। हालांकि उनकी शादी में काफी बवाल भी देखने को मिला था। दरअसल, जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में बिजनेसमैन श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणति से शादी की। एक रिपोर्ट की माने तो जूनियर एनटीआर ने शादी में करीब 100 करोड रुपए खर्च किए थे। कहा जाता है कि सिर्फ मंडप को सजाने में ही 18 करोड़ खर्च कर लिए थे जबकि लक्ष्मी प्रणति ने जो साड़ी पहनी थी उसकी कीमत 1 करोड़ की बताई जाती है। इसके अलावा वेडिंग फंक्शन में 3000 हाई प्रोफाइल गेस्ट आए थे। इतना ही नहीं बल्कि 12000 फैंस भी शामिल हुए थे।

ntr wedding

शादी में हुआ बवाल
शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक से मुसीबत आ गई थी। दरअसल, जूनियर एनटीआर ने जब लक्ष्मी प्रणति से सगाई की थी तो उस समय उनकी उम्र 17 साल थी। ऐसे में शादी की खबरें आने के बाद विजयवाड़ा के वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद ने एक्टर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट का केस दर्ज कर दिया था जिसके बाद मामला काफी गर्मया। हालांकि जूनियर एनटीआर ने फिर प्रणति के 18 साल पूरे होने का इंतजार किया और 5 मई 2011 को शादी रचाई। बता दे कपल के दो बच्चे है जिनका नाम अभय और भार्गवा हैं।

ntr wedding

 

ये भी पढ़ें: रिजेक्ट करने के बाद क्यों ‘बॉर्डर’ का हिस्सा बने Suniel Shetty? जेपी दत्ता से हाथापाई करने को थे तैयार!

मैग्नीशियम की कमी को पूरा करती है ये 5 चीजें, बैठे रहने की है जॉब तो आज ही लेना शुरु कर दे!

health tips

मैग्नीशियम हमारे शरीर के लिए एक महत्वपूर्ण खनिज है जो हमारी हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। इतना ही नहीं बल्कि मैग्नीशियम आपकी ऊर्जा को बनाए रखना है, साथ ही तांत्रिक संचार को बढ़ाने और हार्टबीट को रेगुलर रखने में भी मदद करता है। लेकिन लगातार एक ही जगह बैठे रहने या खाने में पोषण की कमी के कारण मैग्नीशियम की कमी होती है जिससे आपको कई तरह की बीमारी पनपने लगती है, साथ ही आपको शारीरिक थकान भी महसूस होने लगती है। तो चलिए जानते हैं आखिर मैग्नीशियम की कमी को कैसे पूरा किया जा सकता है…?

लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण मैग्नीशियम की कमी
दरअसल, आजकल की लाइफस्टाइल कुछ ऐसी हो गई है जहां व्यक्ति अपने शरीर पर ध्यान ही नहीं दे पाता है। इसके अलावा कई लोग तो ऐसे भी हैं जो लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहते हैं और काम करते रहते हैं जिसके चलते उनके शरीर में कई तरह की बीमारियां घर कर लेती है, इनमें से एक यदि मैग्नीशियम की कमी है तो आपका शरीर हमेशा थकान महसूस करेगा। काम न करने के बावजूद आपको भारीपन महसूस होगा जिसके चलते आप कॉफी, एनर्जी ड्रिंक, चाय का सहारा लेते हैं लेकिन केवल यही साधन आपके शरीर के लिए सही नहीं है। मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा लेने के लिए आपको इन अन्य चीजों का भी सहारा लेना चाहिए।

health tips

पालक
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है पालक का। हरे पत्तेदार सब्जी पालक सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। डॉक्टर का कहना है कि एक कप उबले हुए पालक में 157 मिलीग्राम मैग्नीशियम होता है। इसके अलावा पलक में कैल्शियम, विटामिन, आयरन, फाइबर जैसे तत्व भी पाए जाते हैं जो आपके शरीर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। आप मैग्नीशियम की कमी को पालक खाकर पूरा कर सकते हैं।

डार्क चॉकलेट
यदि आप चॉकलेट खाने के शौकीन है तो मैग्नीशियम की कमी को चॉकलेट के माध्यम से भी पूरा किया जा सकता है। हालांकि यहां पर डार्क चॉकलेट की बात की जा रही है। यदि एक डार्क चॉकलेट खाते हैं तो इससे आपके शरीर की थकान दूर होती है। साथ ही आपका मूड भी बेहतर होता है। इसमें थियोब्रोमीन और मैग्नीशियम दोनों ही होते हैं जो आपके शरीर को स्वस्थ रखते हैं।

बादाम, काजू और मूंगफली
बादाम काजू और मूंगफली भी कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट से है जिसमें मैग्नीशियम की मात्रा भरपूर होती है। यदि आप 100 ग्राम बदाम लेते हैं तो इसमें 18 मिलीग्राम मैग्नीशियम होता है जबकि 100 ग्राम काजू में 40 मिलीग्राम मैग्नीशियम होता है। इसके अलावा 100 ग्राम मूंगफली में 50 से 55 मिलीग्राम मैग्नीशियम पाया जाता है। आप बादाम काजू और मूंगफली खाकर भी अपनी मैग्नीशियम की समस्या को दूर कर सकते हैं।

health tips

दही
इसके अलावा मैग्नीशियम को पूरा करने के लिए दही भी एक अच्छा स्रोत माना जाता है। दरअसल दही में मैग्नीशियम की पर्याप्त मात्रा होती है। रोजाना लंच में आप दही का सेवन करें और अपनी शारीरिक थकान को दूर करें। दही अच्छे बैक्टीरिया को भी बढ़ता है।

टोफू
यदि आप शाकाहारी है तो टोफू आपके लिए एक दम सही है। दरअसल, टोफू एक बेहतरीन मैग्नीशियम और प्रोटीन का विकल्प है। आधे कप टोफू में 37 मिलीग्राम मैग्नीशियम होता है। यदि आप नियमित तौर पर टोफू का सेवन करते हैं तो इससे आपकी मांसपेशियों के विकास और डैमेज मांसपेशियों को रिपेयर करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं बल्कि टोफू आपके दांतों और हड्डियों को भी मजबूत बनाता है।

ये भी पढ़ें: Women Health Tips: 30 पार कर चुकी महिलाओं के लिए जरूरी 5 मेडिकल टेस्ट

पहलगाम हमले पर फिर उठे सवाल, कांग्रेस बोली- मोदी को थी हमले की जानकारी, एजेंसियों के कहने पर…

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध था। इस दौरान 26 मासूम लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद देशभर में शोक देखने को मिला था, हालांकि हमारे जवानों ने बहुत जल्द ही पाकिस्तान से इसका बदला भी ले लिया और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं कांग्रेस लगातार भाजपा को घेर रही है और उन्होंने कई सवाल खड़े कर दिए। अब इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया।

उनका कहना है कि पहले से ही पहलगाम को सुरक्षा दी गई होती तो आज उन 26 मासूम लोगों की मौत नहीं होती। इतना ही नहीं बल्कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो यह तक कह दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी को इस हमले के बारे में जानकारी थी और सुरक्षा एजेंटीयों ने उन्हें कश्मीर डर के लिए मना कर दिया जिसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा रोक दी। तो चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर खड़गे ने क्या कहा?

सवालों से घिरी बीजेपी
मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी को एक बार फिर से घेरा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “कश्मीर में 26 लोग इसलिए मारे गए क्योंकि मोदी सरकार ने वहां पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। मोदी कश्मीर नहीं गए क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। आपने (केंद्र सरकार ने) पर्यटकों से वहां (पहलगाम) न जाने को क्यों नहीं कहा? अगर आपने उन्हें बताया होता तो 26 लोगों की जान बच सकती थी और यह छोटा सा युद्ध भी रुक सकता था।”

rahul gandhi

विदेश निति को लेकर भी मोदी पर वार
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने जब से अपने पद की कमान संभाली है तब से वह कई बार विदेश जा चुके हैं। हमेशा चर्चा होती रही है कि भारत के विदेशों से काफी अच्छे संबंध है लेकिन पहलगाम हमले में किसी ने भी साथ नहीं दिया। ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस पर कई सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी पिछले 11 सालों से लगातार विदेश यात्राएं कर रहे हैं, लेकिन जब भारत को पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन की जरूरत थी, तो कोई भी देश हमारा साथ देने के लिए आगे नहीं आया। पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने 151 विदेश यात्राएं की हैं और 72 देशों का दौरा किया है। इनमें से 10 बार उन्होंने अमेरिका का दौरा किया है। फिर भी मोदी सरकार की विदेश नीति के तहत हमारा देश अकेला खड़ा है। क्या प्रधानमंत्री का काम सिर्फ विदेश जाकर फोटो खिंचवाना है?”

mallikarjun kharge

विदेश में उड़ाया गया भारत का मजाक
खड़गे ने यह तक कह दिया कि आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1.4 बिलियन डॉलर का बेलआउट लोन दिया है लेकिन किसी भी देश ने भारत का साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि, “अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह कहकर हमारे देश का अपमान किया है कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम करवाया और इसे कम से कम 7 बार दोहराया। पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एकजुट था, लेकिन मोदी जी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों के बारे में देश की जनता को स्पष्टता न देकर इस मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।”

mallikarjun kharge

ऑपरेशन सिंदूर से लिया बदला
बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम में यह बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया और इसी के चलते ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पहल की गई। इस दौरान कई आतंकियों को ढेर किया गया। जहां कांग्रेस बीजेपी पर एक के बाद एक आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी इस पर अपनी चुप्पी साधे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: कौन है AAP को झटका देने वाली बॉबी किन्नर? विवादों से रहा गहरा नाता, अब इस पार्टी का थामा दामन!

कौन है AAP को झटका देने वाली बॉबी किन्नर? विवादों से रहा गहरा नाता, अब इस पार्टी का थामा दामन!

bobby kinnar

जब से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना किया है तब से उनके ऊपर गाज गिरती नजर आ रही है। जी हां.. पार्टी एक के बाद एक मुसीबत का सामना कर रही है। अब इन सब के बीच में आम आदमी पार्टी के नाम पर जीत हासिल करने वाली दिल्ली नगर निगम की एकमात्र किन्नर पार्षद बॉबी किन्नर ने भी आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़कर नवगठित ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ में शामिल होने का फैसला लिया। तो चलिए जानते हैं बॉबी किन्नर ने आखिर ‘आप’ को क्यों छोड़ा?

आप के भरोसे हासिल की थी ऐतिहासिक जीत
बता दें, बॉबी किन्नर सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के वार्ड 43 सुल्तानपुरी-A से पार्षद बनी थी। बॉबी किन्नर ने साल 2022 के MCD चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर राजनीति में एक नया अध्याय शुरू किया था। वे दिल्ली की राजनीति में ट्रांसजेंडर समुदाय की पहली प्रतिनिधि बनी। पिछले कुछ दिनों से खबर सामने आ रही थी कि वह अपनी पार्टी से नाराज है। हालांकि अब यह पूरी तरह से खुलासा हो चुका है कि उन्होंने पार्टी को भी टाटा बाय-बाय का दिया।

bobby kinnar

विवादों में भी रही बॉबी किन्नर
बता दे बॉबी किन्नर का नाम पहली बार सुर्खियों में नहीं रहा। इससे पहले वह विवाद के कारण भी चर्चा में आ गई है। दरअसल, उन पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे चुनाव लड़ने का आरोप लगा था। इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी वरुण ढाका ने शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें इस मामले में अग्रिम जमानत दे दी। इससे पहले दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने बॉबी के खिलाफ सुल्तानपुरी थाना को संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। बता दें, अदालत के आदेश के बाद सुल्तानपुरी थाना ने बॉबी किन्नर के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस दौरान बॉबी राहत के लिए हाईकोर्ट पहुंची थी।

bobby kinnar

नई पार्टी ने किए कई दावे
वही बात करें नई पार्टी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के बारे में तो यह पार्टी दिल्ली में पारदर्शी और विकासोन्मुख राजनीति का दावा कर रही है। पार्टी के सदस्यों का कहना है कि, वे जमीन स्तर पर लोगों की समस्या को सुलझाएंगे और वंचित समुदायों को आवाज देने के काम करेंगे।

bobby kinnar

कइयों ने छोड़ा ‘आप’ का साथ
बता दे यह पहला मौका नहीं है जब किसी ने ‘आप’ का साथ छोड़ा हो। बीती 17 मई को पार्टी के 15 पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर एक नई राजनीतिक पार्टी ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ का गठन किया। अब ऐसे में इस पार्टी में बॉबी किन्नर का नाम भी शामिल हो गया। पिछले दिनों कई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल दिल्ली से दूर पंजाबी पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। यही वजह थी कि कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी जिसके बाद उन्होंने एक अलग ही समूह खड़ा कर लिया।

ये भी पढ़ें: डेलिगेशन विवाद: कांग्रेस के पास कई चेहरे! फिर BJP ने शशि थरुर को ही क्यों चुना? जानें इसके पीछे का राज!

Box Office: इस हफ्ते फिल्मों की जबरदस्त टक्कर, 1 या 2 नहीं बल्कि ये 5-5 फ़िल्में होगी रिलीज

upcoming films

फिल्मी प्रेमियों के लिए आने वाला हफ्ता बहुत ही शानदार होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते आपको देखने को मिलेगी एक से बढ़कर एक फिल्में। जी हां…इस हफ्ते एक नहीं बल्कि पांच-पांच फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इसमें ‘केसरी वीर’ से लेकर कई फिल्में शामिल है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो चलिए जानते हैं आखिर इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है?

केसरी वीर
सबसे पहले बात करते हैं सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड आफ सोमनाथ’ के बारे में। बता दे यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वहीं सूरज पंचोली काफी लंबे समय बाद किसी फिल्म में दिखाई देंगे। इसके अलावा फीमेल एक्टर के रूप में आकांक्षा शर्मा मुख्य किरदार में होगी। यह फिल्म गुमनाम योद्धाओं पर आधारित है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा की थी।

upcoming films

भूल चूक माफ
दूसरे नंबर पर आती है राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल चूक माफ’। यह फिल्म अपनी रिलीज को लेकर काफी सुर्खियों में रही। दरअसल पहले इस फिल्म को 9 मई को सिनेमाघर में रिलीज किया जाना था लेकिन मेकर्स ने अचानक इसके ओटीटी पर रिलीज होने की घोषणा कर दी। हालांकि यह प्लान भी कैंसिल हो गया और अब यह 23 मई को सिनेमाघर में ही रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पवाह, जाकिर हुसैन, इश्तियाक खान जैसे सितारे दिखाई देंगे।

upcoming films

मंगलाष्टक रिटर्न
इसके बाद आती है ‘मंगलाष्टक रिटर्न’। यह एक मराठी फिल्म है। यदि आप मराठी फिल्मों के शौकीन है तो आपके लिए यह खुशखबरी है। निर्देशक योगेश भोसले की यह फिल्म 23 मई को ही सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। फिल्म में कमलेश सावंत, प्रसन्न केतकर जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

upcoming films

कपकपी
इसके बाद आती है तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की फिल्म ‘कपकपी’। बता दे ‘गोलमाल-3’ के बाद यह दोनों सितारे फिल्म ‘कपकपी’ में नजर आएंगे जिसका फैंस को भी इंतजार है। यह फिल्म अभी 23 मई को ही सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में साहिल वर्मा, मनमीत कौर, देवेंद्र भट्टाचार्य और जाकिर हुसैन सितारे दिखाई देंगे।

upcoming films

लिलो एंड स्टिच
अंत में हम इंग्लिश फिल्म के बारे में भी बात कर लेते हैं। यदि आप इंग्लिश फिल्मों के शौकीन है तो आपके लिए खुशखबरी यह है कि इसी हफ्ते ‘लिलो एंड स्टिच’ नाम की फिल्म सिनेमाघर में दस्तक दे रही है। इस फिल्म में आपको बिली मैग्नेसेन, हन्नाह वडिंगम और टिया कैरेरे जैसे हॉलीवुड सितारे दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिटनेस के सीक्रेट्स: कैसे रखते हैं खुद को फिट

‘KIBG’ में शामिल हुआ नया अध्याय, बीच गेम्स पर बोले PM मोदी-संस्कृति, क्षेत्रों और भाषाओं को जोड़ती…

beach games

खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन मोबाइल की इस दुनिया ने बच्चों से उनका खेलना कूदना ही नहीं छीना बल्कि उनकी मानसिक बुद्धि भी कमजोर होती जा रही है। जी हां.. एक ऐसा भी दौर था जब बच्चे खेलने के लिए घर से कई दूर निकल जाते थे, लेकिन अब बच्चे अपने एक कमरे से बाहर निकालना पसंद नहीं करते और इसका सबसे बड़ा कारण है सोशल मीडिया की दुनिया। अब इसी बीच पीएम मोदी ने खेलों की जीवंत ऊर्जा को बनाए रखने के लिए एक नया अध्याय शुरू किया है। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी…

बीच गेम्स को मिलेगा बढ़ावा
दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को खेलों की ‘परिवर्तनकारी शक्ति’ की सराहना की और ‘खेलो इंडिया बीच गेम्स’ यानी की तटीय खेल को देश के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। इसकी घोषणा खेल मंत्री मनसुख मांडवीया ने ‘घोघला बीच’ पर एक रंगारंग समारोह में की। इस दौरान पीएम मोदी ने इन खेलों की भर्ती खेल कैलेंडर में अहम जगह बनाने की उम्मीद जताई, साथ ही खेलों के आयोजन को शुभकामनाएं दी।

beach games

उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि, “हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में खेलों में हमेशा एक अनूठी शक्ति रही है जो संस्कृतियों, क्षेत्रों और भाषाओं को जोड़ती है। खेलों की जीवंत ऊर्जा मनोरंजन से परे है और यह एक परिवर्तनकारी शक्ति बन गई है, जो राष्ट्रीय गौरव और हमारे युवाओं की आकांक्षाओं का प्रतीक है। इस संदर्भ में खेलो इंडिया बीच गेम्स का अधिक महत्व है।”

30 से अधिक राज्य होंगे शामिल
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, केईबीजी में 30 से अधिक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 1350 से अधिक एथलीट शामिल होने वाले हैं। एथलीट 6 पदक खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे जिसमें सेपकटकरा, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल खुले पानी में तेराकी जैसे खेल शामिल है। इसके अलावा इन खेलों में रस्साकशी और मलखंब प्रदर्शन भी देखने को मिलने वाला है।

beach games

क्या बोले खेल मंत्री मांडवीया?
बता दे इस समारोह में दमन एवं दीव और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल, पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कैलाश नाथ और अंडमान एवं निकोबार दीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डी के जोशी समेत कई लोग शामिल हुए थे। इस दौरान मांडवीया ने 2047 तक भारत को खेल महाशक्ति बनाने की प्रतियोगिता पर बात की।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “आज हम न केवल एक खेल आयोजन का उद्घाटन कर रहे हैं, बल्कि हम भारत की पहली समुद्र तटीय खेल क्रांति की शुरुआत कर रहे हैं। मेरा मानना है कि जहां लहरें हैं, वहां जुनून होना चाहिए; जहां रेत है, वहां उत्साह और जोश होना चाहिये। ‘खेलो इंडिया बीच गेम्स’ ने आज हम सभी के दिलों में वही उत्साह जगा दी है।”

ये भी पढ़ें: भारत का लार्ज लैंग्वेज मॉडल: PM मोदी का बड़ा ऐलान, AI सेक्टर में तेजी से बढ़ेगा देश

रिजेक्ट करने के बाद क्यों ‘बॉर्डर’ का हिस्सा बने Suniel Shetty? जेपी दत्ता से हाथापाई करने को थे तैयार!

अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सुनील शेट्टी करीब 3 दशक से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और उनकी फिल्में दर्शक काफी पसंद करते हैं। अब इसी बीच सुनील शेट्टी को लेकर यह चर्चा हो रही है कि पॉपुलर फिल्म ‘बॉर्डर’ उन्होंने पहले रिजेक्ट कर दी थी लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। तो वही सुनील शेट्टी का किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। तो चलिए जानते हैं आखिर फिल्म को रिजेक्ट करने की पूरी कहानी क्या थी और आखिर कैसे सुनील शेट्टी इस फिल्म में वापस आ गए?

रिलीज के बाद सुनील को मिली नई पहचान
सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि, फिल्म ‘बॉर्डर’ 1997 में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म की कहानी हो या फिर इसके गाने आज भी दर्शक देखना और सुनना पसंद करते हैं। वही सनी देओल से लेकर सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना से लेकर तमाम सितारों को इस फिल्म के माध्यम से नई पहचान हासिल हुई। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर जेपी दत्ता ने किया था।

suniel shetty

क्यों किया था रिजेक्ट?
अब हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने बॉर्डर से जुड़े कई किस्से साझा किए। उन्होंने यह तक बताया कि पहले उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था और इसको रिजेक्ट करने का सबसे बड़ा कारण जेपी दत्ता ही था। दरअसल, सुनील शेट्टी ने यह पहले से सुन रखा था कि जेपी दत्ता थोड़े गुस्से वाले हैं और बात-बात पर गालियां बक देते हैं। ऐसे में सुनील शेट्टी का मानना था कि वह खुद भी बहुत गुस्से वाले हैं और यदि जेपी दत्ता के साथ में काम करते हैं तो यकीनन है कि सेट पर उन दोनों की लड़ाई हो जाएगी और इसी के चलते उन्होंने इस फिल्म से इनकार कर दिया।

suniel shetty

सास कहने पर हुए राजी
बकौल सुनील शेट्टी, “मैंने बॉर्डर करने से मना कर दिया था क्योंकि सुना था कि जे.पी. दत्ता बहुत सख्त हैं, और अगर उन्हें गुस्सा आ जाए तो गाली भी दे देते हैं। मैं खुद भी बहुत गुस्से वाला था, तो जब वो मुझसे मिलने आए, मैंने कहा कि मैं बाद में जवाब दूंगा। लेकिन अपने सेक्रेटरी से कह दिया कि मैं ये फिल्म नहीं कर सकता, क्योंकि अगर उन्होंने मुझे गाली दी, तो मैं भी मारपीट कर बैठूंगा, या चांटा मार दूंगा, क्योंकि मैं भी उतना ही गुस्से वाला हूं। मैं किसी से अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहता था।”

suniel shetty

आगे अभिनेता ने बताया कि, “लेकिन जे.पी. इतने जिद्दी थे कि वो बॉर्डर में मुझे ही भैरव सिंह के रोल में चाहते थे। इसलिए उन्होंने भरत शाह से संपर्क किया, जो मेरी सास को जानते थे। जब फिल्म मेरी सास के जरिए मेरे पास आई और उन्होंने मुझे बैठाकर समझाया, तब मैंने हां कर दी। लेकिन मैंने एक शर्त रखी कि अगर उन्होंने शूटिंग के दौरान गाली दी, तो मैं फिल्म छोड़ दूंगा। लेकिन पहले ही दिन से हमारी इतनी अच्छी बन गई कि जैसे हम बरसों से दोस्त हों। मुझे सच में लगता है कि वो एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने मुझे अपनी फिल्म में तब लिया जब मैं अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था। उन्होंने कभी मेरी फिल्मों की कमर्शियल वैल्यू नहीं देखी, यही होता है सच्चा दोस्त।”

suniel shetty

सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म
बात करें सुनील शेट्टी के वर्क फ्रंट के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘केसरी वीर’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म की कहानी 14वीं सदी में सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले वीरों पर आधारित है जिसका निर्देशन प्रिंस धीमन ने किया है। फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली, आकांक्षा शर्मा जैसे सितारे दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: HBD: पहले वॉचमैन थे नवाज, एक्टर बनने के लिए खाए धक्के, आज बॉलीवुड के टॉप अभिनेता!

25 या 28 मई? तारीख में फेरबदल, जानिए कब घोषित होगा राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं-10वीं का रिजल्ट!

rbse 2

राजस्थान के बच्चे 10वीं और 12वीं के परिणामों पर अपनी नजरें बिछाए बैठे हैं। बच्चे बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर उनका 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब तक आएगा? अभी तक 10वीं और 12वीं को लेकर तरह-तरह की तारीख सामने आई लेकिन इस पर रिजल्ट जारी नहीं हुआ। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 25 मई से लेकर 28 के बीच में जारी किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं आखिर राजस्थान बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब घोषित होने वाला है?

बच्चों को है बेसब्री से इंतजार
दरअसल, पिछले साल बोर्ड ने 20 मई को ही परिणाम जारी कर दिए थे। ऐसे में हर किसी की नजर 20 मई को थी कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इसी तारीख को जारी कर दिया जाएगा। लेकिन इस साल ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और तारीख में फेर बदल देखने को मिला जिससे बच्चे थोड़े निराश दिखाई दिए। हालांकि बच्चे अब जल्दी ही अगली तारीख को लेकर उत्सुक हो गए हैं। बता दे इस साल कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 6 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक चली थी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।

rbse 2

कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट?
बात करें यदि पिछले साल के रिजल्ट के बारे में तो राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं मैं करीब 10,41,373 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 94,2,360 छात्र पास हुए। पिछले साल राजस्थान बोर्ड की कक्षा दसवीं का कुल पास प्रतिशत 93.03 रहा था जबकि कक्षा 12वीं के परिणाम में भी ज्यादातर सफलता देखने को मिला जहां आर्ट्स स्ट्रीम लेने वाले बच्चे 96.88 प्रतिशत से पास हुए तो वही साइंस स्ट्रीम वाले बच्चे 97.73 से पास हुए थे।

अब कब जारी होगा रिजल्ट?
इन सभी के बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि 25 से 28 मई के बीच आंकड़े जारी कर दिए जाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर कक्षा 12वीं के परिणाम 25 से 28 मई के बीच जारी किए जाने का अनुमान लगाया है। उन्होंने शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद जल्द ही एक तारीख तय होने की बात कही।

rbse 2

आप ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
1. सबसे पहले आप RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
2. इसके बाद आप राजस्थान बोर्ड वाले क्षेत्र पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आप 10वीं या 12वीं अपने कक्षा के अनुसार रिजल्ट की लिंक को क्लिक करें।
4. इसके बाद आप अपना रोल नंबर निर्धारित स्थान पर टाइप कर दे।
5. इसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा।
6. आप चाहे तो इसकी प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: फ्री फ्री फ्री.. ये संस्थान फ्री में दे रहा UPSC की कोचिंग, इस तारीख से शुरू हो रहे आवेदन!

मिलिए महिला अधिकारी से जो बनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हिस्सा, पति के शहीद के बाद ज्वाइन की आर्मी, अब बेटा भी…

operation sindoor

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय जवानों के साथ-साथ भारतीय सैन्य महिलाओं ने भी कंधे से कंधे मिलाकर लड़ाई लड़ी। वहीं ऑपरेशन सिंदूर को दो महिलाओं ने मिलकर अंजाम दिया और जीत हासिल हुई। इसी बीच सिगनल रेजीमेंट की एक महिला अधिकारी ने अपने संघर्ष के अनुभव को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे पति के शहीद होने के बाद वह खुद भी आर्मी में शामिल हो गई और आज जवानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर देश की रक्षा कर रही है। तो चलिए जानते हैं इस बहादुर जांबाज सैन्य अधिकारी के बारे में…

operation sindoor

जमीनी लड़ाई के साथ हवाई लड़ाई में भी महिलाओं का साथ
जैसा कि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान न केवल जमीनी लड़ाई लड़ी बल्कि हवा में भी युद्ध देखने को मिला। इसी दौरान महिला अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने जमीन के साथ-साथ हवा में भी कम्युनिकेशन सिस्टम का काम संभाला था। हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान महिला अधिकारी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी कुछ जानकारी साझा की। उन्होंने बड़े ही गर्व के साथ बताया कि, “हम महिला होने के कारण कोई विशेष व्यवहार नहीं चाहते हैं, क्योंकि हम अन्य सैनिकों की तरह ही अपने देश की रक्षा कर रहे हैं।”

operation sindoor

पति के शहीद के बाद ज्वाइन की आर्मी
महिला ने बताया कि उनके पति सेन में सिग्नल ऑफिसर थे और अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑपरेशन राइनो’ के दौरान शहीद हो गए। इस दौरान महिला ने यह ठाना कि वह भी आर्मी जॉइन करेगी और अपने पति से प्रेरित होकर वह भारतीय सेना में शामिल हो गई और बड़े गर्व के साथ जी रही है। महिला अधिकारी ने बताया कि न केवल वह बल्कि उनका बेटा भी सेना में शामिल होना चाहता है। महिला अधिकारी गर्व से कहती हैं कि, “मेरा बेटा भी रक्षा बलों में शामिल होना चाहता है। अगर मैं हाउस वाइफ होती, तो मैं अपने बेटे को सैनिक का जीवन जीने का यह अनुभव नहीं दे पाती।”

operation sindoor

पहलगाम के बदले था ऑपरेशन सिंदूर
गौरतलब है कि, भारत में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को शुरू किया और इसमें जीत भी हासिल की। दरअसल, 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान समर्थ आतंकवादियों ने 26 मासूम पर्यटन को गोली मार कर हत्या कर दी थी जिसके बाद देशभर में उदासी देखने को मिली थी। इस दौरान भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

ये भी पढ़ें: प्रेम संबंध-अय्याशी के चक्कर में देश का सौदा, यूट्यूबर निकली पाकिस्तानी जासूस, दी संवेदनशील जानकारियां!