लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज प्रयागराज में प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के बहादुरगंज स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। मंत्री नन्दी के पुत्र के विवाह की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंत्री नन्दी और प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने वित्त मंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुलाकात के दौरान प्रयागराज के विकास कार्य, महाकुम्भ के साथ ही अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।