उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के करीबी मांग रहे रंगदारी

अतीक के करीबियों की गुंडागर्दी कायम, मांगी 10 लाख की रंगदारी: जबरन जमीन पर कब्जा कर बेचने का बनाया दबाव, अब मांग रहे गुंडई के बल पर गुंडा टैक्स

माफिया अतीक अहमद के गुर्गों, करीबियों की दबंगई अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है उनकी गुंडई से परेशान लोग अभी भी पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। जो जमीन अतीक के करीबियों ने कब्जा कर रखीं थी और गुंडा टैक्स मांग रहे थे अब ऐसे लोगों पर केस दर्ज होने लगा है। धूमनगंज थाने में करेली के रहने वाले मो. आमिर ने मोहम्मद फहीम, मो. मसरूर, जकी अहमद और अन्य अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि नामजद आरोपी अतीक का करीबी है और जमीन के बदले रंगदारी मांग रहे हैं। गुरुवार देर रात केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

पीड़ित आमिर ने पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया कि कसारी मसारी में खरीदी गई उनकी जमीन पर आरोपी दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर आरोपियों ने एक आराजी का बैनामा दिखाया जो कि उस आराजी से काफी दूर है।

आरोप है कि इसके बाद भी वह सब नहीं मानें और गाली गलौज कर मारपीट की। धमकी दे रहे हैं कि जमीन की तरफ आंख उठाओगे तो तुम्हारा वही हाल होगा जो दूसरों का हुआ है।

आमिर का कहना है कि 25 अप्रैल को प्रशासन की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया था। दोनों पक्षों ने अपने कागजात दिखाए थे। इसके बाद दोनों पक्षों को किसी भी तरह के निर्माण से रोक दिया गया था। इससे नाराज आरोपियों में मो. फहीम और उसके कुछ साथी हमला करने पहुंच गए। यह सब मो. मसरूर और जकी अहमद के कहने पर किया गया।

आरोपियों ने धमकी दी कि जमीन चाहिए तो दस लाख रुपये रंगदारी दो, वर्ना तुम्हारा मकान नहीं बनने देंगे। ऐसा नहीं किया तो तुम्हें जान से मारकर फेंक देंगे और तुम्हारी जमीन पर कब्जा कर लेंगे। आमिर का आरोप है कि मो. अशरफ नाम के शख्स ने फोन करके धमकी दी कि जमीन को भूल जाओ वरना जान से जाओगे। धूमनगंज पुलिस केस दर्ज कर जांच मे जुट गई है।

Leave a Reply