विश्व आद्रभूमि दिवस के अवसर पर बर्ड वाचिंग कार्यक्रम।

बहराइच। अब्दुलागंज रेंज में विश्व आद्रभूमि दिवस पर अब्दुल्लागंज रेंज के जोकहा तालाब के पास स्कूली बच्चों एसएसबी और ग्रामीणों के साथ बर्ड वाचिंग कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चो को पंछी पहचानना, पंछियों का पर्यावरणीय महत्व, आद्र भूमि संरक्षण आदि के बारे में जानकारी दी गई।

उपरोक्त तालाब के आस पास सारस, सफेद बगुला, किंगफिशर, मॉरहेन , नॉर्थन पिनटेल, आदि पंछी दिखाई दिए।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी पंकज साहू,वन विभाग के शंभू यादव,वन दरोगा सुरेश पासवान,वन दरोगा मनोज सिंह,वन रक्षक मनोज तिवारी,वन रक्षक सुरेश वर्मा,वन रक्षक ब्रजेश सिंह प्रधान प्रतिनिधि गण समेत वन विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।

Leave a Reply