बाबा महाकाल का स्वरूप रहेगा आकर्षण का केंद्र।

शिवरात्रि के महापर्व पर धूमधाम से निकलेगी शिव बारात।

बाबा महाकाल का स्वरूप रहेगा आकर्षण का केंद्र।

UP बहराइच। शहर के पांडव कालीन श्री सिद्धनाथ मंदिर के निकट स्थित महेश गुप्ता के आवास पर श्री महाकाल सेवक मंडल की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता महाकाल सेवक मंडल के संयोजक करण रस्तोगी व बैठक का संचालन अनुभव गुप्ता ने बैठक किया। संबोधित करते हुए महाकाल सेवक मण्डल के अध्यक्ष ने आगामी 8 मार्च दिन शुक्रवार को साय 4:00 बजे महाशिवरात्रि के महापर्व पर पांडव कालीन सिद्धनाथ महादेव की भव्य शिव बारात के निमित्त योजना – रचना एवं सभी शिव भक्तों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक का संचालन कर रहे अनुभव गुप्ता ने बताया कि सेवक मंडल के स्वयंसेवक वॉकी-टॉकी से पूरे कार्यक्रम के दरमियान एक दूसरे से संवाद बनाए रखेंगे एवं नगर भ्रमण पर राजाधिराज बाबा सिद्धनाथ महादेव पर पुष्प वर्षा एवं जगह-जगह प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है। एवं शहर के सभी से भक्तों से यात्रा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है। यात्रा में महाकाल सेवक मंडल के कार्यकर्ता सनातन परंपरा के अनुरूप सनातनी वेशभूषा में डमरू, ताशा आदि पारंपरिक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ नगर प्रमाण पर निकलेंगे भगवान शिवजी का महाकाल स्वरूप यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा उक्त यात्रा सिद्धनाथ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अनंत विभूषित स्वामी रवि गिरी महाराज के सानिध्य में नगर भ्रमण के लिए सिद्धनाथ मंदिर से प्रस्थान करेगी यात्रा में महिलाएं भी सम्मिलित होगी।

Leave a Reply