योजनाओं से हाईटेक की तरफ अग्रसर गाजियाबाद नगर निगम -नगर आयुक्त

मुख्यमंत्री ने किया गाजियाबाद नगर निगम की 63.84 करोड़ की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, महापौर तथा नगर आयुक्त ने शहर को दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से शहर वासियों को मिल रहा लाभ- महापौर

शासन की योजनाओं से हाईटेक की तरफ अग्रसर गाजियाबाद नगर निगम -नगर आयुक्त

Sachin Chaudhary GZB। गाजियाबाद नगर निगम की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास का कार्यक्रम लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन मे आयोजित हुआ, शासन की जनहित लाभकारी योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा सजीव प्रसारण के माध्यम से किया गया 63.84 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया कार्यक्रम में महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित पार्षद स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व अन्य गन नागरिक भी उपस्थित रहे 11 परियोजनाओं में तीन योजनाओं का लोकार्पण तथा आठ योजनाओं का शिलान्यास किया गयाl

महापौर तथा नगर आयुक्त द्वारा शहरवासियों को सरकार की योजनाओं के क्रम में हो रहे विकास कार्यों के लिए उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दी गई महापौर द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के तेजी से चल रहे कार्यों को लेकर भी सराहना की गई मल्टीलेवल कार पार्किंग, नगर निगम विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का कार्य, सूर्य नमस्कार स्टैचू की स्थापना का कार्य का लोकार्पण किया गया, महापौर द्वारा शहर वासियों को अमृत 2.0 के अंतर्गत गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सफाई कार्य के बारे में भी अवगत कराते हुए शुभकामनाएं दी गई, मोरटा, नायफल, सदरपुर टंकी के पास का तालाब तथा पक्का तालाब का शिलान्यास किया गयाl

नगर आयुक्त द्वारा शहर वासियों को योजनाओं के अंतर्गत हुए कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए शुभकामनाएं दी विशेष रूप से से सिटी के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र में कैमरा इंटीग्रेशन के कार्यों को लेकर मोटिवेट किया गया, विजयनगर अंतर्गत जोनल नागरिक सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य, आधुनिक कारकस प्लांट की स्थापना का कार्य, सीनियर केयर सेंटर के निर्माण कार्य को लेकर उपस्थित पार्षदों को शुभकामनाएं दी नगर आयुक्त द्वारा शहर वासियों को आधुनिक तकनीकी पर किए जा रहे कार्यों के बारे में भी अवगत कराया तथा शासन की जनहित लाभकारी योजनाओं के क्रम में शहर हाईटेक की तरफ अग्रसर हो रहा है शुभकामनाएं दी गईl

कार्यक्रम में गाजियाबाद नगर निगम के समस्त विभागीय अधिकारी जोनल प्रभारी तथा पार्षद गण भी उपस्थित रहे शहर के विकास कार्यों को लेकर गाजियाबाद नगर निगम लगातार प्रयासरत है आधुनिक तकनीकी की तर्ज पर नगर आयुक्त की कुशल नेतृत्व में निगम कार्य कर रहा है जो की सराहनीय है मुख्यमंत्री द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के सीमा अंतर्गत 11 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया जो शहर वासियों के लिए लाभकारी है कार्यक्रम के अंत में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा उपस्थित जनों का धन्यवाद प्रेषित किया गया।

Leave a Reply