थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा धोखाधडी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा फेसबुक के माध्यम से धोखाधडी कर पैसे लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

महिला सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, धोखाधडी से प्राप्त कुल 14,500 रूपये व घटना में प्रयुक्त 06 मोबाइल बरामद।

Sachin Chaudhary Noida। थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा, फेसबुक के माध्यम से धोखाधडी कर मृत्यु का भय दिखाकर पैसे लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जो कि पुलिस द्वारा कुछ अभिव्यताओं को गिरफ्तार किया गया है

जिसमें महिला सहित 04 अभियुक्तो 1.अभिषेक शर्मा पुत्र कैलाश चन्द्र शर्मा 2.फिरोज पुत्र शरीफ खान 3.शशीपाल पुत्र गोपाल प्रसाद 4.अभियुक्ता शिवानी पुत्री सुशील को गोल चक्कर सैक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से धोखाधडी कर कुल 14,500 रूपये तलाशी लेने पर प्राप्त किए गए व घटना में प्रयुक्त कुल 06 मोबाइल फोन बरामद हुए।

विवरण – वादी ने दिनांक 28.03.2024 को थाना सेक्टर 58 में तहरीर दी जो कि उसके फेसबुक पर नागर परी नाम की लडकी से दोस्ती हुई, उक्त लडकी ने उसे दिनांक 14.03.2024 को मिलने के लिये सेक्टर 62 स्थित एक निजी अस्पताल के पास बुलाया, जब वह लडकी द्वारा बताये गये स्थान पर पंहुचा तो वहां पहले से ही एक लडकी व दो लडके मिले, उन्होने मुझ से धोखाधडी कर मेरा मोबाइल ले लिया तथा तीनो अभियुक्ताओं ने मुझे मारने का भय दिखाकर ग्राहक सेवा केंन्द्र के खाते में 17,120 रूपये ट्रांसफर कर लिये।

सूचना पाकर थाना सेक्टर 58 मु0अ0सं0107/2024 धारा 420, 386 भादवि पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों का विवरणः1. अभिषेक शर्मा पुत्र कैलाश चन्द्र शर्मा निवासी सर्च के सामने वाली गली खेाडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम खैरपुर मन्दिर के पास थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर

2.फिरोज पुत्र शरीफ खान निवासी खखाईखोर जिला गोरखपुर हाल पता आरसी- 1620 शीतल विहार खोडा कालोनी थाना खेाडा जिला गाजियाबाद

3.शशीपाल पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी 2/455 त्रिलोकपुरी दिल्ली मूल पता 1823/कल्याणपुरी दिल्ली

4.अभियुक्ता शिवानी पुत्री सुशील निवासी समरविला स्कूल के पीछे हुकुम सिंह सोसायटी ग्राम दल्लूपुरा थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली

बरामदगी का विवरण 1.नकद कुल 14,500 रूपये 2. घटना में प्रयुक्त कुल 06 मोबाइल

पंजीकृत अभियोग का विवरणः मु0अ0सं0 107/2024 धारा 420, 386 भादवि थाना सेक्टर 58 नोएडा

Leave a Reply