अभिषेक बनर्जी पाताल लोक: एक्टर ने क्रेडिट को लेकर किया स्पष्टीकरण

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपनी एक्टिंग और हिट सीरीज पाताल लोक के लिए चर्चा में हैं। लेकिन हाल ही में उन्हें एक ऐसा क्रेडिट मिल रहा है जिसे लेकर वह हैरान हैं। कई फैंस और मीडिया रिपोर्ट्स ने उन्हें पाताल लोक सीजन 2 के को-राइटर के तौर पर पेश किया है। इस पर अभिषेक ने खुलकर अपनी सफाई दी है और बताया कि यह क्रेडिट उनके लिए गलत है।
क्या है पूरा मामला?
अभिषेक बनर्जी पाताल लोक के पहले सीजन में ‘हथौड़ा त्यागी’ का किरदार निभाकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब जब सीरीज के दूसरे सीजन का नाम सामने आया, तो लोगों को यह भ्रम हुआ कि अभिषेक बनर्जी ने इसके लिए को-राइटिंग की है। इस भ्रम की वजह से उनका नाम पाताल लोक के राइटिंग क्रेडिट के साथ जुड़ गया।
अभिषेक बनर्जी ने किया स्पष्टीकरण
अभिषेक ने इस भ्रम को दूर किया और साफ तौर पर कहा कि उन्हें पाताल लोक के दूसरे सीजन की को-राइटिंग का क्रेडिट नहीं मिलना चाहिए। वह इस भ्रम को पूरी तरह से खारिज करते हैं और कहते हैं कि बॉलीवुड में दो अलग-अलग अभिषेक बनर्जी हैं। एक एक्टिंग करते हैं और दूसरे ने राइटिंग की है। अभिषेक का कहना है कि वह एक्टिंग करते हैं और राइटर अभिषेक एक अलग व्यक्ति हैं।
एक्टर अभिषेक का कहना है, ‘मुझे नहीं लिखी पाताल लोक की कहानी’
अभिषेक ने आगे कहा कि राइटिंग के लिए जरूरी स्किल्स उनके पास नहीं हैं और अगर वह कभी लिखने की कोशिश करते तो उसे तुरंत रिजेक्ट कर दिया जाता। उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि राइटर अभिषेक को उनका क्रेडिट दिया जाए, क्योंकि वही इस सीरीज के असली क्रिएटर हैं।
दोस्त थे राइटर और एक्टर अभिषेक
अभिषेक ने एक मजेदार किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि वह और राइटर अभिषेक काफी अच्छे दोस्त हैं और एक समय पर उन्होंने राइटर अभिषेक से कहा था कि अपना नाम बदल लो ताकि भविष्य में लोग उनकी राइटिंग का क्रेडिट उन्हें न दे दें। और अब जब यह भ्रम फैल चुका है, तो अभिषेक ने समय रहते इसे सही किया।
आने वाले प्रोजेक्ट्स
अभिषेक अब अपनी अगली फिल्मों और वेब सीरीज में भी सक्रिय हैं। वह जल्द ही मिर्जापुर पर आधारित एक फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का भी हिस्सा हैं।
जानें अगली खबर के लिए जुड़े रहें और हमारे Website Sampurn Hindustan को फॉलो करें।