अविश्वास प्रस्ताव की मांग पर 83 बीडीसी ने सौंपा डीएम को ज्ञापन।
बाराबंकी। विकासखंड निंदूरा के 83 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मौजूदा ब्लॉक प्रमुख से नाराजगी के चलते लगातार जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की मांग कर रहे है। सोमवार को फिर एक बार विकासखंड के 114 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 83 सदस्यों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि ब्लॉक प्रमुख रामू गुप्ता की कार्य प्रणाली निरंकुश है। वह बिना सदस्यों की सहमति लिए विकास कार्य कर रहे है। उनका कहना है कि वह जब अपने क्षेत्र की समस्याओं को उनके सामने रखते है तो ब्लॉक प्रमुख अपनी मनमानी करते है। उनकी इस तरह की भेदभावपूर्ण कार्यशैली विकास कार्यों में बड़ी बाधक है।