20.1 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

नगर आयुक्त ने सहायता समूह की महिलाओं को दिया बढ़ावा।

गाजियाबाद नगर आयुक्त ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया बढ़ावा निगम के पांचो जोन में अमृत मित्र के रूप में वॉटर टेस्टिंग का करेंगीं कार्य

55 महिलाओं की टीम चेक करेंगी पानी की गुणवत्ता, किया गया साक्षात्कार दी गई ट्रेनिंग- महाप्रबंधक जल

Sachin Chaudhary Ghaziabad नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत अमृत 2.0 योजना के क्रम में पेयजल गुणवत्ता की जांच करने के लिए 55 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की टीम बनाई गई है अमृत योजना में कार्य करने वाली महिलाओं को अमृत मित्र का नाम दिया गया है पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले पांचो जोन में पांच पांच वार्डो में कार्य प्रारंभ कराया जाएगा जिसकी शुरुआत 5 मार्च को भारत के राष्ट्रपति द्वारा होगी। महाप्रबंधक जल के पी आनंद द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम शहर हित में लगातार कार्य कर रहा है जिसके क्रम में जलकल विभाग द्वारा शहरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य किया जा रहा है अमृत 2.0 योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की 55 महिलाओं की टीम बनाई गई है जिसके द्वारा घर-घर जाकर वॉटर टेस्टिंग का कार्य किया जाएगा महिलाओं को मानदेय भी दिया जाएगा, महिलाओं पर वॉटर टेस्टिंग के लिए ओटी किट होगी जिसके माध्यम से पेयजल की गुणवत्ता की जांच की जाएगी कहीं भी समस्या पाए जाने पर संबंधित अधिकारी कार्यवाही भी करेंगे उक्त कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए 77 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से साक्षात्कार के उपरांत 55 महिलाओं को चुना गया है जिनको विशेष रूप से ट्रेनिंग भी दी गई है ट्रेनिंग के दौरान किस प्रकार कार्य किट के माध्यम से किया जाना है विस्तार से बताया गया नोडल प्रभारी के रूप में संजय पथरिया परियोजना अधिकारी डुडा भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा समन्वय की कार्यवाही की जा रही है। शासनादेश पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार वृद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुए महिलाओं को बढ़ावा देते हुए स्वम् सहायता समूह की महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वह घर-घर जाकर वॉटर ट्रीटमेंट चेक करेंगे जिसके लिए डूडा विभाग में समस्त कार्यवाही की जा रही है साक्षात्कार के बाद ट्रेनिंग भी दी गई है महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है, परियोजना अधिकारी संजय पथरिया द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय की नेतृत्व में योजना बनाते हुए कार्य किया जा रहा है पायलट प्रोजेक्ट के रूप में *कवि नगर जोन* अंतर्गत वार्ड संख्या 91 कवि नगर वार्ड संख्या 84 राजनगर वार्ड संख्या 71 संजय नगर वार्ड संख्या 67 संजय नगर टू वार्ड संख्या 18 जयपुर *मोहन नगर जोन* के अंतर्गत वार्ड संख्या 10 डीएलएफ कॉलोनी वार्ड संख्या 73 शालीमार गार्डन वार्ड संख्या 86 राजेंद्र नगर सेक्टर 5 वार्ड संख्या 85 लाजपत नगर वार्ड संख्या 80 राजेंद्र नगर *वसुंधरा जोन* के अंतर्गत वार्ड संख्या 54 वसुंधरा सेक्टर 1 वार्ड संख्या 77 वैशाली 2 वार्ड संख्या 61 वसुंधरा 2 वार्ड संख्या 74 वसुंधरा तीन वार्ड संख्या 89 वैशाली 3 *विजयनगर जोन* के अंतर्गत वार्ड संख्या 51 सेक्टर 11 प्रताप विहार, वार्ड संख्या 14 सर्वोदय नगर, वार्ड संख्या 55 प्रताप विहार सेक्टर 11, वार्ड संख्या 58 शिवपुरी, वार्ड संख्या 25 अंबेडकर नगर मे तथा *सिटी जोन* के अंतर्गतवार्ड संख्या 96 नेहरू नगर,वार्ड संख्या 9 पटेल नगर 2, वार्ड संख्या 19 पटेल नगर 01,वार्ड संख्या 88 गांधीनगर, वार्ड संख्या 59 चंद्रपुरी में वाटर ट्रीटमेंट का कार्य किया जाएगाl

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles